इंफ्ररास्ट्राक्चर / साल 2020 से उदय-2 योजना की होगी शुरुआत, देशभर में मिलेगी 24 घंटे बिजली

केंद्र सरकार ने देशभर में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के इरादे से उदय-2 योजना ले कर आ रही है। इसकी शुरुआत साल 2020 से होगी। केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह के मुताबिक योजना के तहत देशभर में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि देशभर में स्मार्ट मीटर लगाने के साथ डिस्कॉम के शीघ्र भुगतान, कोयले की पर्याप्त आपूर्ति और गैर आधारित प्लांट को सुधारने पर जोर दिया जाएगा।

Vikrant Shekhawat : Dec 24, 2019, 01:37 PM
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने देशभर में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के इरादे से उदय-2 योजना ले कर आ रही है। इसकी शुरुआत साल 2020 से होगी। केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह के मुताबिक योजना के तहत देशभर में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि देशभर में स्मार्ट मीटर लगाने के साथ डिस्कॉम के शीघ्र भुगतान, कोयले की पर्याप्त आपूर्ति और गैर आधारित प्लांट को सुधारने पर जोर दिया जाएगा। सरकार की योजना लकड़ी और कोयले के बजाए गैस आधारित प्लांट से ज्यादा बिजली उत्पादन करने की है, जो लड़की और कोयले से पैदा की जाने वाली बिजली से सस्ती होगी।

नवंबर 2015 में शुरू हुई थी उदय योजना

सरकार ने नवंबर, 2015 में उज्ज्वल डिस्कॉम आश्वासन योजना (उदय) शुरू की थी। इसका मकसद बिजली वितरण कंपनियों को वित्तीय और परिचालन संबंधी दिक्कतों से निजात दिलाना था। डिस्कॉम पर वित्तीय बोझ घटाने के लिए 16 राज्यों ने अब तक 2.32 लाख करोड़ रुपये के बांड जारी किए हैं। हालांकि, अभी भी डिस्कॉम पर 80 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि बकाया है। ऐसे में ऊर्जा मंत्रालय ने 2.5 गीगावाट की बिजली नीलामी प्रक्रिया रद्द कर दी है। ऊर्जा मंत्रालय ने नोडल एजेंसी पीएफसी कंसलटेंसी लिमिटेड को दोबारा बोलियां मंगाने का निर्देश दिया है।