राजस्थान / मौसम ने करवट बदली, जयपुर में ओलों की बरसात, आधा घंटे से गिर रहे बेर के आकार के ओले

जयपुर प्रदेश में अचानक से मौसम ने करवट बदली है, लगातार तीसरे दिन राजधानी जयपुर में बरसात से सुबह मौसम शुष्क रहा। वहीं दिन में करीब 3.35 बजे जमकर ओले गिरे। ठंडी हवा चलने से प्रदेश के तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट भी दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट राजधानी जयपुर में मापी गई, जहां तापमान 18.8 डिग्री से लुढ़कर 15.1 डिग्री पर आ गया ।

जयपुर | प्रदेश में अचानक से मौसम ने करवट बदली है, लगातार तीसरे दिन राजधानी जयपुर में बरसात से सुबह मौसम शुष्क रहा। वहीं दिन में करीब 3.35 बजे जमकर ओले गिरे। ठंडी हवा चलने से प्रदेश के तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट भी दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट राजधानी जयपुर में मापी गई, जहां तापमान 18.8 डिग्री से लुढ़कर 15.1 डिग्री पर आ गया । वहीं अन्य जगहों पर तापमान में स्थिरता देखने को मिली, या दो डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई।

प्रदेश के कई जगह पर बारिश

बीते 24 घंटे में भीलवाड़ा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, हनुमानगढ़, गंगानगर और जयपुर में बरसात देखने को मिली। अलवर में लगभग 34.6 मिमि बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर संभाग में बादल गरजने के साथ हल्की बरसात हो सकती है। वहीं शुक्रवार को जयपुर और भरतपुर संभाग में बादल गरजने के साथ हल्की बरसात हो सकती है। शनिवार को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।