- भारत,
- 08-Mar-2025 03:40 PM IST
Team India ODI Captain: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के करियर के लिए यह मैच बेहद अहम माना जा रहा है। क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों का मानना है कि 37 वर्षीय रोहित शर्मा के लिए यह आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है।
रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ सकते हैं?हाल ही में यह खबरें भी सामने आ रही हैं कि फाइनल मुकाबले के बाद रोहित शर्मा वनडे कप्तानी छोड़ सकते हैं, हालांकि वे बतौर खिलाड़ी खेलना जारी रख सकते हैं। यदि वे कप्तानी से हटते हैं, तो भारतीय टीम को नया वनडे कप्तान मिलने की पूरी संभावना है।टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन?
रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे या नहीं, इसका निर्णय उन्हीं पर निर्भर करेगा। लेकिन 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय वनडे टीम का नेतृत्व बदलने की संभावना प्रबल है।शुभमन गिल बनेंगे कप्तान या हार्दिक पंड्या?
वर्तमान में शुभमन गिल भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान हैं, लेकिन वे सीधे कप्तान नहीं बन सकते क्योंकि इस रेस में एक और बड़ा नाम हार्दिक पंड्या का भी है। हार्दिक इससे पहले भारतीय टी20 टीम की कमान संभाल चुके हैं, और यदि चयनकर्ता उन पर भरोसा जताते हैं, तो शुभमन गिल उपकप्तान के रूप में बने रह सकते हैं।अगर शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या पर सहमति नहीं बनती, तो इस रेस में एक और नाम केएल राहुल का भी हो सकता है। केएल राहुल पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं और वे इस पद के लिए अनुभवी विकल्प माने जाते हैं।क्या रोहित शर्मा वनडे से भी संन्यास लेंगे?
रोहित शर्मा के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना काफी मुश्किल हो सकता है, क्योंकि तब तक वे 39-40 वर्ष के हो जाएंगे। 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने टी20I से संन्यास की घोषणा कर दी थी। ऐसे में इस बार भी उनके वनडे करियर को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।टेस्ट क्रिकेट में भी उनका भविष्य अनिश्चित बना हुआ है। इंग्लैंड दौरे में वे टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।