Vikrant Shekhawat : Jul 06, 2023, 02:18 PM
Rajasthan Political: राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस (Congress) में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच विवाद का मामला दिल्ली तक पहुंच गया है. कांग्रेस मुख्यालय में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद को लेकर अहम बैठक हो रही है. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में पायलट-गहलोत विवाद को सुलझाने के लिए आलाकमान पावर शेयरिंग फार्मूले पर विचार कर सकता है. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सचिन पायलट, राजस्थान प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई विधायक और मंत्री भी शामिल हैं. बैठक के दौरान एक अहम तस्वीर भी सामने आईं. दरअसल, सीएम अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में जुड़े, जैसे ही गहलोत स्क्रीन पर दिखाई दिए तो सचिन पायलट उनकी तरफ देखकर मुस्कराए.क्या सुलझेगा गहलोत-पायलट विवाद?बता दें कि इस बैठक में आगामी राजस्थान चुनाव को लेकर भी अहम चर्चा होगी. दरअसल अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा है. पायलट ने गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और जन संघर्ष यात्रा भी की थी. इसके जरिए पायलट कई जिलों में गए और लोगों को एकजुट करने की कोशिश की थी.खरगे ने किया ये ट्वीटइस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का ट्वीट आया है कि जन-सेवा, राहत और सबका उत्थान, प्रगति के पथ पर बढ़ता राजस्थान. कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में समावेशी विकास एवं जन-कल्याण की योजनाओं को घर घर पहुंचाया है. पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाएगी. राजस्थान का हर वर्ग- किसान, खेत-मजदूर, युवा, महिलाएं व समाज का हर एक वर्ग कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर रहा है. हम सब की आकांक्षाओं का ख्याल रखेंगे. राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनों कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है. इस बार इतिहास बदलेगा.
कांग्रेस आलाकमान करेगी बड़ा फैसलागौरतलब है कि राजस्थान को लेकर कांग्रेस मुख्यालय में हो रही अहम बैठक में पायलट-गहलोत विवाद को सुलझाने के लिए आलाकमान कर सकती है. जान लें कि दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आगामी राजस्थान चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक जारी है. राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक बुलाई है. मीटिंग में राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, महासचिव भंवर जितेंद्र, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, तीनों सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह राठौर सहित कई नेता मौजूद हैं. सीएम अशोक गहलोत अस्वस्थ होने के कारण बैठक में वर्चुअली जुड़ेंगे, जिसके लिए मीटिंग हाल ने बड़ी स्क्रीन लगाई गई है.जन-सेवा, राहत और सबका उत्थान,
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 6, 2023
प्रगति के पथ पर बढ़ता राजस्थान।
कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में समावेशी विकास एवं जन-कल्याण की योजनाओं को घर घर पहुँचाया है।
पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाएगी।
राजस्थान का हर वर्ग - किसान, खेत-मज़दूर, युवा, महिलाएं व समाज का… pic.twitter.com/J9Z4TvXnyi