जयपुर । बेराेजगाराें के लिए अच्छी खबर...शिक्षा विभाग में अगले दाे माह में करीब 20 हजार भर्तियां हाे सकती हैं। इसके अलावा 34 हजार नई भर्तियां भी आएंगी। शिक्षा मंत्री गाेविंद सिंह डाेटासरा ने गुरुवार काे फेसबुक लाइव के जरिए बताया कि अगले दो माह में होने वाली भर्तियों में वरिष्ठ अध्यापक के 8508, स्कूल व्याख्याता के 5000 और एलडीसी के 6125 पद हैं।
31 हजार पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती व 3 हजार पदों के लिए नई स्कूल व्याख्याता भर्ती भी होगी। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के पैटर्न पर मंथन जारी है। मौजूदा वेटेज प्रक्रिया में बदलाव हुआ तो पंचायतीराज एक्ट में संशोधन होगा।
ईसीजी टेक्नीशियन के 195 खाली पदों पर भर्ती को मंजूरी
सीएम गहलोत ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में ई.सी.जी. टेक्नीशियन के 195 रिक्त पदों पर भर्ती को गुरुवार काे मंजूरी दे दी। चिकित्सा विभाग ने कोरोना को देखते हुए वित्त विभाग को इसका प्रस्ताव भेजा था।