Vikrant Shekhawat : Jan 16, 2021, 04:37 PM
दुनिया के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान का आगाज हाे चुका है। राजस्थान में शनिवार को 167 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अजमेर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. वीबी सिंह को पहला टीका लगाया गया। प्रदेश के सभी 33 जिलों में पहला टीका डॉक्टर्स को ही लगाया गया। अलवर में 3 हैल्थवर्कर ने खाली पेट टीका लगवाया, इसके कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। अब ठीक है।
जयपुर में 21 सेंटर्स सहित प्रदेश के सभी शहरों इसके साथ ही अब हैल्थ वॉरियर्स को टीका लगाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। वे बेहद उत्साह में दिखाई दे रहे हैं। कारण, उन्हें पूरी दुनिया के सबसे बड़े टीका अभियान का अग्रज चुना गया है। जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस में अभी प्रक्रिया चल रही है।
जयपुर में 21 सेंटर्स सहित प्रदेश के सभी शहरों इसके साथ ही अब हैल्थ वॉरियर्स को टीका लगाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। वे बेहद उत्साह में दिखाई दे रहे हैं। कारण, उन्हें पूरी दुनिया के सबसे बड़े टीका अभियान का अग्रज चुना गया है। जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस में अभी प्रक्रिया चल रही है।