Vikrant Shekhawat : Feb 18, 2022, 10:20 AM
राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, जयपुर में सुबह 8:01 मिनट पर कम तीव्रता का भूकंप आया।रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। वैज्ञानिकों ने बताया कि भूकंप का केंद्र धरती के पांच किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि, इस भूकंप में किसी भी प्रकार की जान या माल की हानि की खबर नहीं है।