
- भारत,
- 12-Oct-2024 05:41 PM IST
Burning Car Jaipur : शहर में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसमें एक कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। कार के ड्राइवर जितेंद्र ने बताया कि गाड़ी में अचानक धुआं उठने लगा, जिससे वह तुरंत सतर्क हो गया। जैसे ही उसने देखा कि आग तेजी से फैल रही है, उसने बिना वक्त गवाए हैंड ब्रेक लगाया और अपनी जान बचाने के लिए कार से छलांग लगा दी। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि हैंड ब्रेक लगाने के बावजूद भी कार बेकाबू होकर सड़क पर दौड़ती रही।
डिवाइडर से टकराकर रुकी कार, पुल पर लगा लंबा जाम
घबराए हुए जितेंद्र की कार लुढ़कती हुई डिवाइडर से टकराई, तब जाकर आखिरकार वह रुकी। इस हादसे से एलिवेटेड पुल पर यातायात ठप हो गया और सड़क पर लंबा जाम लग गया। अन्य वाहन चालक जो उस समय पुल पर थे, अचानक मची अफरातफरी से घबरा गए। कुछ देर के लिए पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया। इस दौरान कई लोगों ने राहत की सांस ली कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, मगर इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया।जयपुर pic.twitter.com/9VAIXYlQbV
— राजस्थानी ट्वीट (@8PMnoCM) October 12, 2024