Vikrant Shekhawat : Aug 19, 2019, 06:44 PM
देश में एक पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट के साथ चार जनों के अफगानिस्तान के पासपोर्ट बनाकर घुसने के बाद देशभर और राजस्थान व गुजरात बॉर्डर पर हाई अलर्ट किया गया है। परन्तु इस अलर्ट में लिखे मैसेज ने पुलिस की ढिलाई की कलई खोली है, जयपुर से मैसेज थाना स्तर तक पहुंचने में इतना समय लग गया है कि चौंक जाना लाजिमी है।
वैसे तो यह साइबर युग है और आतंकी इन साधनों का इस्तेमाल हमलों में कर रहे हैं। पुलिस भी संसाधनों से लैस है, लेकिन ढिलाई की आदत शायद सुधरने वाली नहीं। सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक का एक वितन्तु संदेश विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हुआ है, जिसमें सभी थानाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश देते हुए थाना क्षेत्र में सघन जांच और टोल नाकों समेत विभिन्न प्वाइंट पर निगरानी के सख्त निर्देश दिए गए हैं। आपको जानकार आश्चर्य होगा कि आईडी, एसएसबी, एटीएस अलर्ट के लिए पत्र क्रमांक 576 का हवाला देते हुए यह आदेश दिए गए हैं। यह महत्वपूर्ण आदेश 17 अगस्त को निकले हैं और थाने तक पहुंचने में दो दिन से अधिक समय लग रहा है। सवाल यह उठता है कि आनलाइन पत्र पहुंचने में ही दो दिन बीत गए, ऐसे में आतंकी इंतजार थोड़े ही करेंगे।हालांकि राज्य में कई जगह कल रात को ही मैसेज मिल गया था। जैसे डूंगरपुर में रतनपुर बॉर्डर को कल रात ही सील कर दिया गया था। ऐहतियात बरतने का आग्रह करते हुए जूम न्यूज आपसे भी अपील करता है कि कोई भी संदिग्ध दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करें।
वैसे तो यह साइबर युग है और आतंकी इन साधनों का इस्तेमाल हमलों में कर रहे हैं। पुलिस भी संसाधनों से लैस है, लेकिन ढिलाई की आदत शायद सुधरने वाली नहीं। सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक का एक वितन्तु संदेश विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हुआ है, जिसमें सभी थानाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश देते हुए थाना क्षेत्र में सघन जांच और टोल नाकों समेत विभिन्न प्वाइंट पर निगरानी के सख्त निर्देश दिए गए हैं। आपको जानकार आश्चर्य होगा कि आईडी, एसएसबी, एटीएस अलर्ट के लिए पत्र क्रमांक 576 का हवाला देते हुए यह आदेश दिए गए हैं। यह महत्वपूर्ण आदेश 17 अगस्त को निकले हैं और थाने तक पहुंचने में दो दिन से अधिक समय लग रहा है। सवाल यह उठता है कि आनलाइन पत्र पहुंचने में ही दो दिन बीत गए, ऐसे में आतंकी इंतजार थोड़े ही करेंगे।हालांकि राज्य में कई जगह कल रात को ही मैसेज मिल गया था। जैसे डूंगरपुर में रतनपुर बॉर्डर को कल रात ही सील कर दिया गया था। ऐहतियात बरतने का आग्रह करते हुए जूम न्यूज आपसे भी अपील करता है कि कोई भी संदिग्ध दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करें।