Vikrant Shekhawat : May 21, 2024, 03:30 PM
Lok Sabha Elections: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया है कि जैसे-जैसे चुनाव होते जा रहे हैं वैसे-वैसे साफ होता जा रहा है कि 4 जून को मोदी सरकार जा रही रही है. उन्होंने कहा है कि कई लोगों ने सर्वे किया है. इन सर्वे के फाइंडिंग आने के बाद साफ जाहिर हो रहा है कि 4 जून को इंडिया गठबंधन को अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं. इंडिया गठबंधन देश को साफ-सुथरी और स्थिर सरकार देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘कल अमित शाह जी दिल्ली आए थे और उन्होंने देश के लोगों व जनता को गाली दी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सपोर्टर पाकिस्तानी हैं. मैं पूछता हूं कि दिल्ली में 62 सीट देने वाले, पंजाब में 92 सीटें देने वाले, गुजरात में 5 सीट देने वाले और गोवा में 2 सीट देने वाले सभी लोग पाकिस्तानी हैं?’सीएम योगी को लेकर केजरीवाल ने कही ये बातदिल्ली सीएम ने कहा, ‘अमित शाह जी आपको प्रधानमंत्री जी ने अपना वारिस चुना है. अभी तो आप प्रधानमंत्री बने भी नहीं हैं और बनेंगे भी नहीं. कल योगी जी भी दिल्ली आए और उन्होंने मुझे गालियां दीं, जबकि आपके दुश्मन तो आपकी पार्टी में ही हैं. आपको यूपी से हटाने के लिए तैयारी चल रही है. मुझे गालियां देने से कोई फायदा नहीं है. 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. देश को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को वोट करिए.’बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भारत से ज्यादा समर्थक पाकिस्तान में हैं. वह संगम विहार में दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. शाह के निशान पर AAP, कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन रहा.अमित शाह ने केजरीवाल पर दागे ये सवाल?अमित शाह ने कहा कि इनके भ्रष्टाचार की सूची बहुत बड़ी है. मैं पूछता हूं कि 2875 करोड़ रुपए का शराब घोटाला किसने किया? 78,000 करोड़ रुपए का जल बोर्ड घोटाला किसने किया? 5,000 करोड़ रुपए का क्लासरूम निर्माण घोटाला किसने किया? 1000 करोड़ रुपए का नकली दवा घोटाला किसने किया? 4,000 करोड़ रुपए का एक्स-रे घोटाला किसने किया? 2,000 करोड़ रुपए का पैनिक बटन घोटाला किसने किया? बसें खरीदने में 1000 करोड़ रुपए का घोटाला किसने किया और 125 करोड़ रुपए का शीशमहल किसने बनाया? केद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘केजरीवाल जी, अभी तो सिर्फ शराब घोटाले की जांच हुई है, सात घोटालों की जांच बाकी है.’