- भारत,
- 26-Jan-2025 07:00 AM IST
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और उनका यह निर्णय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार तरीके से सही साबित कर दिया।
पहले ओवर में अर्शदीप का कमाल
अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। उनकी इस सफलता ने उन्हें एक खास उपलब्धि के करीब पहुंचा दिया। इससे पहले भी, पहले मैच में अर्शदीप ने 2 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।रिकॉर्ड बुक में अर्शदीप का नाम
फिल सॉल्ट का विकेट लेने के साथ ही अर्शदीप ने एक बड़ा कारनामा किया। वह 2024 से लेकर अब तक टी20 इंटरनेशनल में पहले 6 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप ने इस दौरान कुल 24 विकेट हासिल किए हैं और कनाडा के जुनैद सिद्दकी और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है।पहले 6 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (2024 से अब तक):
- अर्शदीप सिंह (भारत): 24 विकेट
- जुनैद सिद्दकी (कनाडा): 18 विकेट
- ब्लेसिंग मुजरबानी (जिम्बाब्वे): 18 विकेट
- नवीन उल हक (अफगानिस्तान): 18 विकेट
- शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान): 17 विकेट