News18 : Dec 25, 2019, 01:01 PM
भरतपुर। राजस्थान का एक और सपूत मंगलवार शाम को जम्मू कश्मीर (jammu and kashmir) में हुए बम ब्लास्ट (bomb blast) में शहीद हो गया। भरतपुर (bharatpur) के बरौली ब्राह्मण गांव के 25 वर्षीय सौरभ की 16 दिन पहले 8 दिसंबर को ही शादी हुई थी और छुटि्टयां खत्म होने पर पांच दिन पहले ही वापस ड्यूटी पर कुपवाड़ा (kupwara) लौटे थे। शहीद की पत्नी पूनम और परिजनों का इस दुखद समाचार के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। तहसीलदार अल्का श्रीवास्तव के अनुसार शहीद सौरभ की पार्थिव देह बुधवार शाम तक उनके गांव आने की संभावना है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र में किया नमन
राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ। सीपी जोशी ने किया शहादत को सलाम किया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने भी वीर सपूत की शहादत को मैं नमन करते हुए ट्वीट किया है।
राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ। सीपी जोशी ने किया शहादत को सलाम किया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने भी वीर सपूत की शहादत को मैं नमन करते हुए ट्वीट किया है।
Salute the martyrdom of our brave soldier #Bharatpur, #Rajasthan's Sh. Saurabh Katara, who made the supreme sacrifice in Kupwara in #JammuAndKashmir. We all stand with his family members in this most difficult time...May God give them strength.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 25, 2019
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए भरतपुर के वीर सपूत श्री सौरभ कटारा जी की शहादत को मैं नमन करता हूँ। इस मुश्किल समय में पूरा प्रदेश कांग्रेस परिवार उनके परिजनों के साथ खड़ा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने का संबल प्रदान करें।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 25, 2019