राजस्थान / जम्मू-कश्मीर में हुए बम ब्लास्ट में भरतपुर का जवान शहीद, 16 दिन पहले हुई थी शादी

राजस्थान का एक और सपूत मंगलवार शाम को जम्मू कश्मीर में हुए बम ब्लास्ट में शहीद हो गया। भरतपुर के बरौली ब्राह्मण गांव के 25 वर्षीय सौरभ की 16 दिन पहले 8 दिसंबर को ही शादी हुई थी और छुटि्टयां खत्म होने पर पांच दिन पहले ही वापस ड्यूटी पर कुपवाड़ा लौटे थे। शहीद की पत्नी पूनम और परिजनों का इस दुखद समाचार के बाद रो-रोकर बुरा हाल है।

News18 : Dec 25, 2019, 01:01 PM
भरतपुर। राजस्थान का एक और सपूत मंगलवार शाम को जम्मू कश्मीर (jammu and kashmir) में हुए बम ब्लास्ट (bomb blast) में शहीद हो गया। भरतपुर (bharatpur) के बरौली ब्राह्मण गांव के 25 वर्षीय सौरभ की 16 दिन पहले 8 दिसंबर को ही शादी हुई थी और छुटि्टयां खत्म होने पर पांच दिन पहले ही वापस ड्यूटी पर कुपवाड़ा (kupwara) लौटे थे। शहीद की पत्नी पूनम और परिजनों का इस दुखद समाचार के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। तहसीलदार अल्का श्रीवास्तव के अनुसार शहीद सौरभ की पार्थिव देह बुधवार शाम तक उनके गांव आने की संभावना है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र में किया नमन

राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ। सीपी जोशी ने किया शहादत को सलाम किया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने भी वीर सपूत की शहादत को मैं नमन करते हुए ट्वीट किया है।