बीकानेर / बज्जू में गर्मी के कारण 3 किलोमीटर तक लगी भीषण आग

बीकानेर के बज्जू में इंदिरा गांधी नहर के किनारे खड़े सैकड़ों पेड़ों में रविवार को भीषण आग लग गई है। आग इतनी जबरदस्त है कि कुछ ही देर में तीन किलोमीटर तक पहुंच गई। आग का कारण तेज गर्मी माना जा रहा है। आग इंदिरा गांधी नहर के आरडी 923 से 930 के बीच लगी है।

Vikrant Shekhawat : May 15, 2022, 07:38 PM
बीकानेर के बज्जू में इंदिरा गांधी नहर के किनारे खड़े सैकड़ों पेड़ों में रविवार को भीषण आग लग गई है। आग इतनी जबरदस्त है कि कुछ ही देर में तीन किलोमीटर तक पहुंच गई। आग का कारण तेज गर्मी माना जा रहा है। आग इंदिरा गांधी नहर के आरडी 923 से 930 के बीच लगी है।


दरअसल, वन विभाग ने नहर के किनारे पेड़ लगाए हुए हैं। नहर के एक तरफ पूरे रास्ते में लाइन से लगे इन पेड़ों में एक के बाद एक आग लग रही है। दोपहर करीब तीन बजे आग का पता चला। वन विभाग व नहर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में बज्जू पुलिस भी पहुंची। बज्जू में दमकल नहीं होने से बीकानेर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। वहां से तीन फायर बिग्रेड पहुंची। तब तक आग तीन किलोमीटर तक फैल गई।


नहर किनारे लगी इस आग में एक हजार के आसपास पेड़ चपेट में आ गए हैं। दोपहर 4 बजे तक 2 दमकल व करीब आधा दर्जन पानी के टैंकर मौके पर पहुंच गई। बज्जू पुलिस व वन विभाग आग बुझाने की मशक्कत कर रहा है।