Vikrant Shekhawat : Jun 23, 2024, 09:57 PM
UP Politics: समाजवादी पार्टी के नेता और अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'भगवान राम की कृपा से हम चुने गए हैं, अब शपथ लेंगे। बीजेपी कहती थी, हम राम को लाए हैं, लेकिन राम जी का आशीर्वाद मुझे मिला।'पेपर लीक पर साधा निशानाअवधेश ने कहा, 'ये सरकार किसी भी परीक्षा को बिना लीक हुए नहीं करा पा रही है। आप यूपी में भी देख लीजिए या अब नीट में देख लीजिए। किसी भी देश के हीरे जवाहरात उसके युवा होते हैं। उनका भविष्य खराब नहीं किया जाना चाहिए।'गौरतलब है कि अवधेश प्रसाद अयोध्या के विधायक थे और उन्होंने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की। अयोध्या का सांसद बनने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया।हालही में अवधेश प्रसाद ने कहा था, 'अयोध्या किसी की बपौती नहीं, प्रभु श्री राम की धरती है। असली रामभक्त तो हम हैं, हम से बड़ा कोई रामभक्त हो नहीं सकता। अयोध्या की देवतुल्य जनता ने घमंडी लोगों को हराया है।'यूपी में सबसे ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़े अयोध्या से सामने आए थे। अयोध्या में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद 54,567 वोटों से जीते थे। उन्हें कुल 5,54,289 वोट मिले। वहीं बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट मिले। तीसरे नंबर पर बसपा के सच्चिदानंद पांडे रहे, उन्हें 46,407 वोट मिले।