राजस्थान / सरदारशहर में 14 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप , 3 के खिलाफ केस दर्ज

चूरू ( चूरू ) जिले के सरदारशहर तहसील (Sardarshahar Tehsil) से एक बड़ी खबर सामने आई. यहां एक गांव में स्कूल से अपने खेत में स्थित ढाणी जा रही नाबालिग छात्रा (Minor Student) के दुष्कर्म (Rape) करने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है

चूरू ( चूरू ) जिले के सरदारशहर तहसील (Sardarshahar Tehsil) से एक बड़ी खबर सामने आई. यहां एक गांव में स्कूल से अपने खेत में स्थित ढाणी जा रही नाबालिग छात्रा (Minor Student) के दुष्कर्म (Rape) करने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है



थाना अधिकारी सतीश कुमार यादव (Satish Kumar Yadav) ने बताया कि एक गांव की 14 वर्षीय छात्रा ने रिपोर्ट दी कि वह 8 फरवरी को हमेशा की तरह स्कूल की छुट्टी होने पर शाम सवा 4 बजे स्कूल से खेत में बनी ढाणी जा रही थी. रास्ते में एक गाड़ी आई उसमें तीन जने सवार थे. उसे उठाकर गाड़ी में डाल दिया तथा तीनों ने चाकू और पिस्तौल की नोक पर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया तथा वीडियो बना लिया. 


तीनों ने धमकी दी कि किसी को बताया तो परिजनों को खत्म कर देंगे और वीडियो वायरल कर देंगे. शाम 7 बजे मोमासर (मोमासर ) गांव में पटक कर चले गए. नाबालिग ने एक घर में जाकर जानकारी दी. घर मालिक ने उसके पिता को फोन पर बात बताई. डर के मारे उसने परिजनों को बताया नहीं. शुक्रवार को उसने बड़ी बहन को आपबीती बताई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की