Vikrant Shekhawat : May 17, 2024, 10:59 PM
Kanhaiya Kumar News: जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के साथ आज मारपीट की गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके के करतार नगर में कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने आए कुछ लोगों ने हमला किया। उन्होंने कन्हैया कुमार के पास जाकर उनको थप्पड़ मारे। इस दौरान आम आदमी पार्टी की महिला निगम पार्षद के साथ भी बदसलूकी की गई। महिला निगम पार्षद ने पुलिस में दी शिकायत दी है।इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि कन्हैया कुमार आम आदमी पार्टी के कार्यालय बाहर निकल रहे थे इस दौरान कुछ लोग माला लेकर आते हैं। वे लोग माला पहनाने जाते हैं और पहनाने से पहले ही उन पर हमला हो जाता है और उन्हें जमीन में भी गिरा देते हैं। हालांकि भीड़ में मौजूद कन्हैया कुमार के समर्थकों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया।मनोज तिवारी पर लगाया आरोपकन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट के बाद उनके कार्यालय से बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है, ''कन्हैया को मिल रहे भारी जनसमर्थन और हार के डर से बौखलाए मनोज तिवारी। अपने साथी गुंडे भेजकर कन्हैया पर हमले की कोशिश। हिंसा का जवाब, वोट से 25 को जनता देगी।''दिल्ली में 25 मई को वोटिंगबता दें कि दिल्ली में कुल लोकसभा की सात सीटें है जिसमें से 25 मई को दिल्ली की सातों सीटों पर मतदान होने वाला है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस सीट से कन्हैया कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच इस सीट पर कड़ा मुकबला है। कन्हैया ने जेएनयू से अपनी राजनीति शुरू की, वहीं मनोज तिवारी मशहूर अभिनेता और गायक थे, जिसके बाद उन्होंने राजनीति में एंट्री की। पार्षद छाया शर्मा ने दी लिखित शिकायतआम आदमी पार्टी की पार्षद छाया शर्मा ने बताया कि आज शाम 4 बजे चौथा पुस्ता करतार नगर के सत्यनारायण भवन पार्षद कार्यालय में कांग्रेस नेताओं की बैठक थी. बैठक खत्म होने के बाद जब कन्हैया कुमार और सभी नेता भवन से बाहर आ रहे थे, तभी सात से आठ लोग वहां आए, जिनमें से दो लोगों के पास हथियार था. ये सभी लोग भवन के अंदर घुसे और कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने उन्हें जोर से थप्पड़ मार दिया. इस दौरान उनमें से दो ने मेरी चुन्नी पकड़ ली और मुझे जान से मारने की धमकी दी.छाया शर्मा ने बताया कि उनमें से एक लड़के ने 30 से 40 लोगों के ऊपर काली स्याही फेंकी. अफरा-तफरी के माहौल में कई महिलाएं चोटिल हो गईं. इस घटना के संबंध में पार्षद छाया शर्मा ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.कन्हैया कुमार ऑफिस का बयानहमले के बाद कन्हैया कुमार के ऑफिस से आधिकारिक बयान सामने आया है. बयान में कहा गया, “कन्हैया को मिल रहे भारी जनसमर्थन और हार के डर से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी बौखलाए हुए हैं. अपने साथी गुंडे भेजकर कन्हैया पर हमले की कोशिश की गई है. हिंसा का जवाब, वोट से 25 मई को जनता देगी”.वहीं इस हमले की पूर्णिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि कन्हैया पर हुआ हमला अत्यंत दुखद और शर्मनाक है. दिल्ली की महान जनता सातों सीटों पर अब बीजेपी की जमानत जब्त कर ज़ोरदार जवाब देगी”.