- भारत,
- 06-Feb-2025 10:33 AM IST
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने दावा किया है कि इस चुनाव में कांग्रेस ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।
एग्जिट पोल पर संदीप दीक्षित की प्रतिक्रिया
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने एग्जिट पोल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर इन आंकड़ों पर यकीन किया जाए, तो कांग्रेस की सरकार बन रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी (AAP) को कम आंक रहे हैं और वास्तविक नतीजे इससे अलग हो सकते हैं। उनका मानना है कि कांग्रेस को लगभग 17-18% वोट शेयर मिल सकता है, जो पार्टी के लिए एक सकारात्मक संकेत होगा।उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी सर्वेक्षणों की सटीकता पर संदेह किया जा सकता है क्योंकि कई बार ये सही साबित होते हैं तो कई बार इनका विश्लेषण गलत साबित होता है। उनका कहना था कि असली तस्वीर चुनावी नतीजों के दिन ही साफ होगी।#WATCH | Delhi | #DelhiAssemblyElection2025 | On exit poll, Congress candidate from the New Delhi constituency, Sandeep Dikshit, says, "As per the Exit Polls, the BJP may form the government, but I think they have underestimated the AAP. They have presented the AAP as very weak… pic.twitter.com/6oAppauvuR
— ANI (@ANI) February 6, 2025