जयपुर. अगस्त में प्रस्तावित नगर निकाय, पंचायत व नगर निगमों के चुनाव स्थगित हाे सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने शुक्रवार काे इस संबंध में गृह विभाग, पंचायतीराज, स्वायत्त शासन व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक की।
इसमें अधिकारियाें ने काेराेना के खतरे काे देखते हुए अगस्त में प्रस्तावित चुनावाें काे टालने का अनुराेध भी किया। मेहरा ने कहा कि संबंधित विभागों से मिली जानकारी के बाद आयोग उचित समय पर आगामी चुनाव के बारे में कोई निर्णय लेगा।
चुनाव आयुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से चुनाव होने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई है। इसी बीच, जयपुर कलेक्टर अंतर से नेहरा ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऐसे समय में चुनाव कराए गए तो कोराेना के रोगियों की संख्या बढ़ने का खतरा है।