डूंगरपुर पंचायत चुनाव / पहले वार्ड पंच के मतपत्रों की गिनती, इसके बाद ईवीएम में निकले सरपंच के नाम

डूंगरपुर | पंचायत राज चुनाव के तहत पंच-संरपच के निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक बालमुकुंद असावा ने भी प्रथम चरण मतदान के दौरान बूथों का निरीक्षण किया। पर्यवेक्षक असावा मतदान केन्द्र पीठ, सीमलवाड़ा, धंबोला, सतीरामपुर, वागदरी पहुंचे। वहां पर राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

Vikrant Shekhawat : Jan 18, 2020, 03:11 PM
डूंगरपुर | पंचायत राज चुनाव के तहत पंच-संरपच के निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक बालमुकुंद असावा ने भी प्रथम चरण मतदान के दौरान बूथों का निरीक्षण किया। पर्यवेक्षक असावा ने पंचायती राज आम चुनाव के तहत जिले की चार पंचायत समितियों डूंगरपुर, बिछीवाड़ा, सागवाड़ा व सीमलवाड़ा की 168 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण के तहत सम्पन्न हुए मतदान के दौरान शुक्रवार को विभिन्न मतदान बूथों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। पर्यवेक्षक असावा मतदान केन्द्र पीठ, सीमलवाड़ा, धंबोला, सतीरामपुर, वागदरी पहुंचे। वहां पर राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।