Vikrant Shekhawat : Sep 02, 2020, 06:56 PM
जयपुर | सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को बताया कि प्रदेश के किसानों को रबी के लिए ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण की प्रक्रिया 1 सितम्बर से प्रारम्भ कर दी गई है। उन्होनें बताया की 31 मार्च 2021 तक रबी सीजन में 6000 करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण का लक्ष्य रखा गया है।आंजना ने बताया कि वर्ष 2020-21 में राज्य के किसानों को 16 हजार करोड़ रूपये के अल्पकालीन फसली ऋण का लक्ष्य रखा गया है और 25 लाख से अधिक किसानों को इससे लाभान्वित किया जा रहा है। रबी सीजन के लिए जिलेवार ऋण राशि वितरण के लक्ष्य तय कर दिये है उन्होने बताया की रबी सीजन में केन्द्रीय सहकारी बैंक जयपुर सर्वाधिक 430 करोड़ रूपये फसली ऋण का वितरण करेगा।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर एवं श्रीगंगानगर के केन्द्रीय सहकारी बैंक 300-300 करोड़ रूपये के ऋण वितरित करेंगे। इसी प्रकार जोधपुर में 290 करोड़ रूपये, हनुमानगढ़़ जिले में 260 करोड़ रूपये, झुंझुनू, जालौर एवं बाड़मेर जिलों में 250-250 करोड़ रूपये, झालावाड़ एवं नागौर के सीसीबी द्वारा 240-240 करोड़ रूपये के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
इसी प्रकार केन्द्रीय सहकारी बैंक कोटा एवं अलवर द्वारा 220 -220 करोड़ रूपये, पाली एवं बीकानेर जिलों में 200-200 करोड़ रूपये, उदयपुर, सवाईमाधोपुर, एवं अजमेर जिलों में 190-190 करोड़ रूपये, भरतपुर में 170 करोड़ रूपये, बूंदी एवं चूरू के द्वारा 150-150 करोड़ रूपये, दौसा में 140 करोड़ रूपये, बारां में 120 करोड़ रूपये, टोंक में 110 करोड़ रूपये, बांसवाड़ा एवं जैसलमेर के केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा 100-100 करोड़ रूपये, सिरोही में 90 करोड़ रूपये तथा डूंगरपुर में 50 करोड़ रूपये के फसली ऋण वितरण के लक्ष्य निर्धारित किये गये है।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर एवं श्रीगंगानगर के केन्द्रीय सहकारी बैंक 300-300 करोड़ रूपये के ऋण वितरित करेंगे। इसी प्रकार जोधपुर में 290 करोड़ रूपये, हनुमानगढ़़ जिले में 260 करोड़ रूपये, झुंझुनू, जालौर एवं बाड़मेर जिलों में 250-250 करोड़ रूपये, झालावाड़ एवं नागौर के सीसीबी द्वारा 240-240 करोड़ रूपये के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
इसी प्रकार केन्द्रीय सहकारी बैंक कोटा एवं अलवर द्वारा 220 -220 करोड़ रूपये, पाली एवं बीकानेर जिलों में 200-200 करोड़ रूपये, उदयपुर, सवाईमाधोपुर, एवं अजमेर जिलों में 190-190 करोड़ रूपये, भरतपुर में 170 करोड़ रूपये, बूंदी एवं चूरू के द्वारा 150-150 करोड़ रूपये, दौसा में 140 करोड़ रूपये, बारां में 120 करोड़ रूपये, टोंक में 110 करोड़ रूपये, बांसवाड़ा एवं जैसलमेर के केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा 100-100 करोड़ रूपये, सिरोही में 90 करोड़ रूपये तथा डूंगरपुर में 50 करोड़ रूपये के फसली ऋण वितरण के लक्ष्य निर्धारित किये गये है।