Vikrant Shekhawat : Dec 29, 2022, 07:12 PM
New Year 2023: नया साल आने में चंद दिन बचे हैं. लोग नए साल के स्वागत के लिए प्लान्स बना रहे हैं. मॉल्स, बार और पब्स के मालिकों ने भी जश्न को दोगुना करने के लिए कमर कस ली है. चूंकि इस बार 31 दिसंबर शनिवार को है इसलिए सड़कों पर भारी भीड़ होना तय है. इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या को लेकर एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उन जगहों की जानकारी दी है, जहां काफी संख्या में लोग जश्न मनाने के लिए जुटेंगे. ये जगह हैं- सूर्या होटल न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, लाजपत नगर, सेंट्रल मार्केट, M&N ब्लॉक मार्केट ग्रेटर कैलाश, एरॉस होटल, क्राउन प्लाजा होटल नेहरू प्लेस, लोधी इंस्टिट्यूशनल एरिया, हौज खास विलेज, जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर, करोल बाग, ईडीएम मॉल, कनॉट प्लेस, विकास मार्ग, कमला नगर, पीतमपुरा, कमला नगर, मॉडल टाउन, नेताजी सुभाष प्लेस, सिटी सेंटर मॉल रोहिणी, अशोक विहार, करोल बाग, क्लब रोड पंजाबी बाग, छतरपुर, एयरोसिटी, डीएलएफ एम्पोरिया मॉल, एम्बियंस मॉल, वेगस मॉल द्वारका, राजौरी गार्डन, पीवीआर नारायणा, नेताजी सुभाष पैलेस, मुखर्जी नगर.कनॉट प्लेस में ऐसा रहेगा ट्रैफिक मूवमेंटन्यू ईयर की पूर्व संख्या यानी 31 दिसंबर को शाम 8 बजे से कनॉट प्लेस में कुछ प्रतिबंध लग जाएंगे. कनॉट प्लेस के इनर, मिडल और आउटर सर्किल में किसी भी तरह के वाहन को अनुमति नहीं मिलेगी बशर्ते उसके पास वैध पास न हो. इसके अलावा इंडिया गेट पर भी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.कनॉट प्लेस की ओर किसी तरह के वाहन इन जगहों से आगे नहीं जा पाएंगे. ये हैं- मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर का उत्तरी हिस्सा, मिंटो रोड-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, पटेल चौक, जीपीओ नई दिल्ली, कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन, विंडसर प्लेस. कनॉट प्लेस जानें के लिए कहां पार्क कर सकते हैं वाहनगोल डाकखाने के पास-कालीबाड़ी मार्ग, पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, AIR के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास, बड़ौदा हाउस से कॉपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास. प्रेस रोड एरिया और दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर मिंटो रोड के पास, विंडसर प्लेस के पास, रायसीना रोड, राजेंदर प्रसाद रोड.