Vikrant Shekhawat : Aug 14, 2023, 12:58 PM
Himachal Pradesh News: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश से त्राहिमाम त्राहिमाम है. राजधानी शिमला में लैंडस्लाइड के बाद बड़ी संख्या में लोग मलबे में दब गए. अब तक मलबे से 9 शव बरामद किए गए हैं. इससे पहले सोलन में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई. कुल मिलाकर पिछले 24 घंटों के भीतर हिमाचल में करीब 21 लोगों की मौत हो गई.उत्तराखंड के मालदेवता में देहरादून डिफेंस कॉलेज की इमारत ढह गई. यहां छह जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
सोलन जिले के कंडाघाट उपमंडल के गांव जडोंन में बादल फटने की वजह से दो घर चपेट में आए थे, जिसमें से सात लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. वहीं दो लोगों को रेस्क्यू किया गया है. शिमला के समरहिल में एक शिव मंदिर भारी लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया. यहां सुबह पूजा के लिए आए करीब 20 लोग मंदिर के मलबे में दब गए. पुलिस प्रशासन मौके पर है. मलबा हटाने का काम जारी है, लेकिन मलबा इतना ज्यादा है कि अभी तक किसी भी व्यक्ति का पता नहीं लगा है.VIDEO | Dehradun Defence College building in Uttarakhand's Maldevta collapses amid incessant rainfall. More details are awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2023
(Source: Third Party) pic.twitter.com/YUZJozBkGz
मंडी को कुल्लू से जोड़ने वाला हाईवे पूरी तरह से बंदमंडी के नागचला में बादल फटने से एक बरसाती नाला अपने साथ काफी मलबा बहाकर नीचे हाईवे पर ले आया. गनीमत ये रही कि मलबे से नागचला इलाके के रिहायशी घर-दुकानें और ऊंची-ऊंची इमारतें बच गईं, लेकिन मंडी को कुल्लू से जोड़ने वाला हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है. जेसीबी मशीनों को लगाकर हाईवे को खोलने की कोशिश की जा रही है.हिमाचल के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारीशिमलाचंबाकांगड़ाकुल्लूमंडीलाहौल स्पीतिऔर किन्नौरहिमाचल के लिए अगला एक दिन बहुत भारीबारिश और बाढ़ का ऑरेंज अलर्ट जारीसभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में आज छुट्टी घोषित302 सड़कें यातायात के लिए बंदलैंडस्लाइड के बाद करीब 200 बसें फंसी1184 ट्रांसफार्मरों में आई खराबीट्रांसफार्मर खराब होने से कई इलाकों में ब्लैकआउटउत्तराखंड के देहरादून और चंपावत में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है. कुछ जिलों में रेड अलर्ट तो कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लगातार भारी बारिश के बाद मालदेवता में देहरादून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई.राज्य में पुलिस प्रशासन, SDRF और आपदा प्रबंधन अलर्ट पर हैं. लोगों को भी नदी और बड़े नालों से दूर रहने का अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून में एक से 12वीं तक के स्कूल बंद हैं तो वहीं, चंपावत में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.उत्तराखंड के इन जिलों में रेड अलर्ट जारीWATCH | Shimla's Summer Hill area hit by landslide; few people feared dead, operation underway to rescue stranded persons
— ANI (@ANI) August 14, 2023
CM Sukhvinder Singh Sukhu and state minister Vikramaditya Singh are on present on the spot pic.twitter.com/sjTLSG3qNB
- देहरादून
- पौड़ी
- चंपावत
- टिहरी
- नैनीताल
- और उधमसिंह नगर