अजमेर. शहर में सुबह से लगातार हो रही बारिश के दौरान अजमेर के नागफनी एक मकान ढह गया। जिसमें एक व्यक्ति और दो साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति के अभी भी दबे होने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी है। इससे पहले एक महिला को पहले ही जिंदा बाहर निकाल लिया गया था। जिसे उपचार के लिए जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी अनुसार, गुरुवार सुबह से ही लगातार हो रही बारिश से कई जगह पानी भर गया। अना सागर झील का पानी भी सड़क तक पहुंच गया। निचली बस्तियों के घर जलमग्न हो गए। इस दौरान नागफनी इलाके में एक मकान गिर गया। जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर आला अधिकारी एसडीआरएफ की टीम समेत मौके पर पहुंची। जिसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया। सबसे पहले एक महिला को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया। जिसके बाद एक व्यक्ति और करीब दो साल के बच्चे का शव मलबे से निकाला गया।