Vikrant Shekhawat : Jan 23, 2020, 10:51 AM
जालोर: पंचायतीराज संस्थान-2020 के द्वितीय चरण के चुनाव के तहत बुधवार को जालोर पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण हुआ। बुधवार सवेरे 8 बजे मतदान शुरू हुआ और पूरे दिन ग्राम पंचायतों के बूथों पर मतदाताओ की भीड़ लगी रही। मतदान समाप्ति के दौरान पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 63.82 प्रतिशत मतदान हुआ। 29 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 23 हजार 832 मतदाताओं में से 79 हजार 29 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।मतदान समापन होने के थोड़ी देर बाद ही मतगणना शुरू कर दी गई। सरपंच पद के लिए ईवीएम से मतदान होने पर तत्काल परिणाम जारी होने शुरू हो गए। परिणाम के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थन में कस्बों में जुलूस भी निकाला गया। मतदान को लेकर ग्रामीणो में उत्साह नजर आ रहा था। साथ ही प्रशासन की और से सुरक्षा को लेकर सभी बूथों पर व्यापक प्रबंध किए गए। जालोर प.स.ग्रांम पंचायत सरपंचआकोली भानाराम सुधारबादनवाड़ी गुड़िया कंवरबागरा सत्यप्रकाश मीलबाकरारोड जैतारामभागली सिंघलान केली देवीबिबलसर राजेंद्रकुमारचांदना नैनसिंहचूरा भागू देवीदेबावास सूरज कंवरदेचू दुर्गा कंवरदेवकी अम्बा देवीदीगांव हिम्मतरामडूड्सी जमना देवीगोदन मूली देवीलेटा शांति देवीमड़गांव उम्मेदसिंहमेड़ा ऊपरला प्रेम सिहनारणावास जशोदा कंवरनून गीता देवीओडवाड़ा लक्ष्मण पटेलरायपुरिया रीना देवीरेक्त रेखा देवीसामतीपुरा अणसी देवीसामूजा दीपिका कंवरसांकरणा सीता देवीसांथू मांगीलाल देवासीसिवणा भरतसिंहसियाणा हेमन्त कंवरऊण मगनलाल