Vikrant Shekhawat : Jan 23, 2020, 01:41 PM
हनुमानगढ़: पंचायतीराज चुनाव के तहत दूसरे चरण में बुधवार को टिब्बी व रावतसर पंचायत समिति की 66 पंचायतों में मतदान हुआ। रावतसर पंचायत समिति क्षेत्र की 36 ग्राम पंचायतों में 92.37 प्रतिशत वहीं टिब्बी की 30 ग्राम पंचायतों में 90.63 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। रावतसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रामपुरा मटोरिया मे ईवीएम मशीन में सरपंच पद की प्रत्याशी आशु मटोरिया के नाम व चुनाव चिन्ह पर किसी अज्ञात मतदाता द्वारा स्याही डाल दी गई। विवाद होने पर एसडीएम शिवा चैधरी ने मौके पर पहुंच स्याही साफ करवाई। इसके बाद मतदान शुरू हुआ। सुबह मतदान की गति धीमी रही। दोपहर बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ ली। सुबह 10 बजे तक रावतसर पंचायत समिति क्षेत्र में 16.01 व टिब्बी में 17.26 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे मतदान का आंकड़ा बढ़कर रावतसर में 35.71 और टिब्बी में 37.07 प्रतिशत पर पहुंच गया। दोपहर तीन बजे तक रावतसर में जहां 65.57 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले, वहीं टिब्बी में 68.05 फीसदी वोटरों ने मतदान किया। 5 बजे के बाद भी रावतसर व टिब्बी की कई ग्राम पंचायतों में वोटिंग जारी रही। मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए गए।टिब्बी व रावतसर पंचायत समिति क्षेत्र में बुधवार को पंच-सरपंच के लिए हुए चुनावों में कई पंचायतों में हार-जीत का अंतर बहुत कम रहा। रावतसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 4 सीवाईएम से नरेश गोदारा मात्र 10 व 22 एजी से धर्मपाल थालोड़ 14 वोट से विजयी हुए। भैरूसरी से बोगी देवी व पल्लू से सुनीता 87-87 वोटों से विजयी हुईं। टिब्बी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत तलवाड़ा झील से कमलेश ने सर्वाधिक 1737 वोटों से जीत दर्ज की। खिनानियां से काशीराम 1274 व टिब्बी पंचायत से कुलवंत सुथार 1171 वोटों से जीते।
रावतसर पंचायत समिति
ग्राम पंचायत विजेता
4सीवाईएम नरेश गोदारा
4 डीडब्ल्यूएम लक्ष्मी देवी
15-16 केडब्ल्यूडी सोना
22 एजी धर्मपाल धर्मपाल थालोड़
बरमसर घनश्याम
भैरूसरी बोगी देवी
चाईयां रामचन्द्र
दनियासर रामी
कनवानी कृष्ण कुमार
केलनिया केसरा राम
खैदासरी सही राम
मालासर सुमित्रा
मायला शांति
मोधूनगर रामकुमार
पल्लू सुनीता
पूरबसर जमना
सरदारपुराखालसा गौरीशंकर
6-7 डी डब्ल्यूडी प्रहलाद
बुधवालिया पुष्पा
टिब्बी पंचायत समिति
ग्राम पंचायत विजेता
खाराखेड़ा रामप्यारी
साबुआना बलजीत कौर
2 केएसपी सर्वजीत कौर
4 केएसपी सुखवीर कोर
सहारणी संदीप
गुड़िया इमरान खान
शेरेका मोनिका पूनियां
सालीवाला दीक्षा
सलेमगढ़-मसानी दलजीत कौर
मिर्जावाली मेर दर्शनादेवी
बशीर बलजिंद्र कौर
नाईवाला जुल्फकार
डबलीकलां गुरदयाल
डबलीखुर्द रामनारायण
रामपुरा उर्फ रामसरा भागवंती
पीरकामड़िया कलावती
मेहरवाला पृथ्वीराज
सिलवाला खुर्द विनोद कुमार
बेहरवाला कलां जमना
पन्नीवाली सोनू चोपड़ा
खिनानियां काशीराम
चहूवाली इंद्राज
तलवाड़ाझील कमलेश
राठीखेड़ा मंजूदेवी
सूरेवाला सूरजाराम
टिब्बी कुलवंत सुथार