अजमेर पंचायत चुनाव 2020 / अरांई व श्रीनगर की ग्राम पंचायतों के सरपंचों के चुनाव परिणाम 2020

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायत आम चुनाव के दूसरे चरण के तहत जिले के 80 ग्राम पंचायतों में उप सरपंच का चुनाव गुरुवार को होगा। सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दल 23 जनवरी को उप सरपंच का चुनाव करवाकर सामग्री संग्रहण के लिए सुबह साढ़े 11 बजे के बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय से रवाना होंगे। राजकीय पाॅलिटेक्निक कॉलेज में सामग्री जमा कराने पहुंचेंगे।

Vikrant Shekhawat : Jan 23, 2020, 06:56 AM
अजमेर:  पॉलिटेक्निक कॉलेज में श्रीनगर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों के 71 बूथों के लिए इलेक्ट्रॉनिक ब्लॉक के बाहर 3, अरांई पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों के 85 बूथों के लिए इलेक्ट्रॉनिक ब्लॉक के बाहर 3 और मसूदा पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों के 171 बूथों के लिए सिविल ब्लॉक के बाहर 6 काउंटर बनाए गए हैं। इन काउंटरों पर काउंटर संख्या एक पर लिफाफे और दो और तीन पर अन्य सामग्री जमा होगी।

अरांई : सबसे ज्यादा वोटो से कटसूरा और सबसे कम भोगादीत में जीता सरपंच

अरांई-पंचायत चुनाव 2020 में ग्राम पंचायत अरांई से रामस्वरूप नायक 342 वोट से विजयी रहे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कालानाडा से देवकरण डूक्या 342 वोट से, ग्राम पंचायत सांदोलिया से प्रेम देवी चांगल 91 वोट से, छोटा लाम्बा में कानाराम मेघवंशी 213 वोट से, भोगादीत में उषा कंवर 50 वोट से, गारम पंचायत कटसूरा में राधा देवी 782 वोट से, ग्राम पंचायत बोराडा में भोजराज गुर्जर, ग्राम पंचायत बरोल में रामस्वरूप सुण्डा 166 वोट से, ग्राम पंचायत भगवन्तपुरा में काली देवी 178 वोट से, ग्राम पंचायत मनोहरपुरा में सूरता देवी 92 वोट से, ग्राम पंचायत डबरेला से राम रतन 33 वोट से, ग्राम पंचायत गोठियाना से पुखराज कलवार 217 वोट से, ग्राम पंचायत ढसूक से नन्दू देवी बैरवा 278 वोट से, ग्राम पंचायत झीरोता से सीता देवी 91 वोट से, ग्राम पंचायत आंकोडिया में मीरा देवी 337 वोट से, ग्राम पंचायत दादिया से सुविता कंवर 165 वोट से, ग्राम पंचायत भामोलाव से किस्मत बागडी 543 वोट से, ग्राम पंचायत सिरोंज से रामलाल मीणा 73 वोट से,गारम पंचायत देवपुरी में हरीराम 948 वोट से, गारम पंचायत मण्डावरिया में राजबाला सकलेचा 309 वोट से विजयी रही।

श्रीनगर: 18 ग्राम पंचायतों में 84.82 प्रतिशत मतदान

श्रीनगर पंचायत समिती 

ग्राम पंचायत सरपंच

श्रीनगर दिलीप राठी

देराटू विजेन्द्र सिह 

जिलावड़ा रफीक अहमद  

सन्देद लाडा देवी 

तिलाना  कानाराम गुर्जर 

दिलवाड़ा संजन गूर्जर

तिहारी लाडा देवी 

कामपुण  सुमन माहेश्वरी

लोहरवाड़ा माषा देवी माली  

सांग्रेदा सुप्यार देवी,

मावरिया उनमा भील, 

झड़वासा भंवर सिंह 

कामाखेड़ी मंजू रावत