चितौड़गढ़ पंचायत चुनाव 2020 / गंगरार, बेगूं व भैसरोड़गढ़ की ग्राम पंचायतों के सरपंचों के तीसरे चरण के चुनाव परिणाम 2020

सरपंच व वार्ड पंच चुनाव के आखिरी चरण में बुधवार को गंगरार, बेगूं व भैसरोड़गढ़ क्षेत्र में वोट पड़े। पहले दो चरणों के मुकाबले अधिक उत्साह नजर आया। दोपहर तीन बजे तक ही करीब 64 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जबकि पहले के दो चरणों में इस समय 53-54 प्रतिशत मतदान ही हुआ था।शाम पांच बजे मतदान प्रतिशत 82 प्रतिशत पार कर गया था जबकि कई जगहों पर मतदान स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी थी कुल 89.34 मतदान हुआ है

Vikrant Shekhawat : Jan 30, 2020, 08:10 AM
चितौड़गढ़:अगले पांच साल के लिए जिले की सभी 299 ग्राम पंचायतों के गठन का काम पूरा हाे गया। सरपंच व वार्ड पंच चुनाव के आखिरी चरण में बुधवार को गंगरार, बेगूं व भैसरोड़गढ़ क्षेत्र में वोट पड़े। पहले दो चरणों के मुकाबले अधिक उत्साह नजर आया। दोपहर तीन बजे तक ही करीब 64 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जबकि पहले के दो चरणों में इस समय 53-54 प्रतिशत मतदान ही हुआ था।

शाम पांच बजे मतदान प्रतिशत 82 प्रतिशत पार कर गया था जबकि कई जगहों पर मतदान स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी थी कुल 89.34 मतदान हुआ है जो रिकार्ड होकर गत दोनों चरणों से पांच प्रतिशत ज्यादा है आखिरी चरण में अधिक उत्साह का कारण कई जगह सरपंच चुनाव हॉट बन जाना रहा तो तेज सर्दी से निजात मिलने से भी लोगों को परेशानी नहीं आई।

पंचायत समिति गंगरार

ग्राम पंचायत सरपंच

गंगरार रेखादेवी शर्मा

सोनियाणा लक्ष्मीदेवी

जोजरों का खेडा गीता-नंदलाल

पुठोली महिपालसिंह

मंडपिया मांगीलाल

सुवानिया गोपाल गाडरी

आजोलिया का खेडा जगदीश-मांगू

शादी नारायणलाल

कुंवालिया चंदाबाई

लालास एजन

गोवलिया सुखराज सालवी

सुदरी रतनीदेवी

बोलों का सांवता सोहनीदेवी

साडास सुखीदेवी

बोरदा शांतादेवी

गोवलिया सुखराज सालवी

सुदरी रतनीदेवी

उंडवा पप्पू

बूढ         गोटीदेवी

चौंगावडी बहादूरसिंह

खारखंदा देवीलाल

रघुनाथपुरा भवानीराम

तुंबडिया लीला धाकड़


बेगूं पंचायत समिति

ग्राम पंचायत सरपंच

अनोपपुरा गोपाललाल रैगर

आंवलहेडा मधुबाला चतुर्वेदी

दौलतपुरा सुडीबाई भील

धामंचा गीताबाई मेवाड़ा

डोराई कांता धाकड

दुगार नेमीचंद गुर्जर

ईटावा मुन्नाबाई

खेडी रतनलाल

केरपुरा मंजूदेवी धाकड

माधोपुर सीतादेवी धाकड

मंडावरी मंजूबाई

मेघपुरा औंकार धाकड

पारसोली निर्मलासिंह

रावडदा राजकुमार सेन

रायता निर्मला धाकड

सुवानिया हीराबाई

ठुकराई संतोषदेवी जैन

बरनियास एजनबाई मीणा

भिचोर कन्यादेवी

चेंची         प्रभुलाल धाकड

गोपालपुरा कंचनबाई

रामपुरिया रतनीबाई धाकड

जयनगर भागुतालाल

काटूंदा कालूलाल रैगर

खेडी रतनलाल

मेघनिवास मनोज गुर्जर

नंदवाई लादूलाल भील

राजगढ मांगीलाल

सामरिया हीरालाल

सुवानिया हीराबाई

गोविंदपुरा नंदूबाई

मोतीपुरा मेमाबाई गुर्जर


भैसरोड़गढ़ पंचायत समिति

ग्राम पंचायत निर्वाचित सरपंच

बरखेडा कल्लूबाई रेबारी

टोलों का लुहारिया भागचंद

रेनखेडा रानी मीणा

गोपालपुरा प्रभुलाल

बस्सी किशनलाल

बडोदिया इंद्रा मीणा

राजपुरा भूरीबाई

कुशलगढ लीलाबाई भील

एकलिंगपुरा नर्बदाशंकर

जालखेडा आरती धाकड

धावदकलां         नीतादेवी

जावदा कुलदीपसिंह

ताेलंबिया धन्नालाल

श्रीपुरा मनीषा जैन

सणिता मांगीलाल

लुहारिया राधेश्याम

बडोलिया गीता मीणा

खातीखेडा प्रेमराज

भैसरोडगढ रूकमणी

देवपुरा रामदयाल

झालार बावडी चतरा भील

झरझनी पार्वतीबाई