बूंदी. राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) जिले के नैनवा उपखण्ड के गुढ़ा सदावर्तिया ग्रामपंचायत क्षेत्र में शादी (Marriage) के नाम पर कथित ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है. गांव के सरपंच द्वारा 2 लाख 11 हजार रुपये की राशि फर्जी शादी कराकर ऐठने का आरोप लगा है. फर्जी शादी के बाद भोपाल निवासी दुल्हन ने पति और ससुराल वालों से लड़ाई झगड़ा कर वापप लौट गई. देई पुलिस थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले से जुड़े लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस से की गई शिकायत के मुताबिक फर्जी शादी के बाद भोपाल निवासी दुल्हन लौट गई. इसके बाद उसके ससुर कजोड़ गुर्जर ने देई थाने में रिपोर्ट देकर सरपंच भवरलाल मीणा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. रिपोर्ट के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच भवरलाल मीणा ने उनके घर आकर उसके कुवारे पुत्र भोजराज की शादी अपनी जान पहंचान वाले परिवार की लड़की से 2 लाख 11 हजार रु में करवाने की बात कही. इसके बाद कजोड़ ने सरपंच भवरलाल मीण को 2 लाख 11 हजार रुपये की राशि दे दी. जिसके बाद सरपंच भवर लाल मीणा उसके पुत्र भोजराज को भोपाल ले जाकर मोनिका लुहार नामक लड़की से उसके गले में वर माला डलवा कर शादी करवा दी
ससुराल पहुंचने के बाद विवाद
शिकायत के मुताबिक शादी के बाद दुल्हन ससुराल वालों के साथ गांव जगमून्दा आ गई. इस दौरान सरपंच भवरलाल मीणा ने शादी का फर्जी प्रमाण पत्र बनवा दिया. भाई और भाभी के साथ ससुराल आई दुल्हन मोनिका वापिस भोपाल जाने की जिद करने लग गई. शिकायकर्ता के मुताबिक जिसका विरोध ससुराल वालों ने किया. इसके बाद लड़ाई झगड़े पर आमादा हुई दुल्हन मोनिका उन्हें दुष्कर्म के मामले में फसाने की धमकी देकर भाई और भाभी के साथ वापिस भोपाल चली गई. देई थाना पुलिस ने धारा 420, 406 और 120 में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है