राजस्थान / सिरोही की गायत्री शर्मा को मिला 7वां वर्ल्ड वूमेन सुपर अचिवर अवार्ड 2020

17 फरवरी 2020 को ताज लैण्ड एण्ड होटल, मुम्बई में आयोजित 7वां वल्र्ड वूमेन सुपर अचिवर अवार्ड में सम्पूर्ण राजस्थान राज्य में से चयनित सिरोही की जिम टीम स्पार्टा की फाउण्डर गायत्री शर्मा को राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर स्तर पर वूमेन फिटनेस एवं वूमेन एमपॉवरमेन्ट में सराहनीय कार्यो के लिये अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Vikrant Shekhawat : Feb 19, 2020, 02:01 PM
सिरोही । 17 फरवरी 2020 को ताज लैण्ड एण्ड होटल, मुम्बई में आयोजित 7वां वल्र्ड वूमेन सुपर अचिवर अवार्ड में सम्पूर्ण राजस्थान राज्य में से चयनित सिरोही की जिम टीम स्पार्टा की फाउण्डर गायत्री शर्मा को राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर स्तर पर वूमेन फिटनेस एवं वूमेन एमपॉवरमेन्ट में सराहनीय कार्यो के लिये अवार्ड से सम्मानित किया गया।


इस अवार्ड समारोह में गायत्री शर्मा सहित 50 से अधिक देशों की चयनित महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। गायत्री ने एक साधारण घरेलू महिला से लेकर फिटनेस आईकन बनने तक का सफर अपनी कठिन मेहनत, लगन एवं परिवार वालों के सहयोग से तय किया है। गायत्री द्वारा महिला स्वास्थ्य एवं फिटनेस के बारे में किये जा रहे सराहनीय कार्यों से सिरोही नाम देश भर में रोशन हुआ है।