भीलवाड़ा / बीमा राशि का भुगतान करने की एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को जीएसएस, सिदडियावास के व्यवस्थापक को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नितिन पारीक (38) है। उसके खिलाफ सिदडियावास, थाना सदर भीलवाड़ा निवासी देवीलाल जाट ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसके पिता का देहांत होने के बाद मृतक की बीमा राशि का भुगतान करने की एवज में आरोपी नितिन ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है।

Dainik Bhaskar : Jul 30, 2019, 03:53 PM
फतेहलाल/भीलवाड़ा. जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को जीएसएस, सिदडियावास के व्यवस्थापक को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई भीलवाड़ा प्रथम (एसीबी) के एडिशनल एसपी सौभाग्य सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर शिवप्रकाश की टीम ने की।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी नितिन पारीक (38) है। उसके खिलाफ सिदडियावास, थाना सदर भीलवाड़ा निवासी देवीलाल जाट ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसके पिता का देहांत होने के बाद मृतक की बीमा राशि का भुगतान करने की एवज में आरोपी नितिन ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है।

शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी ने मंगलवार को ट्रेप रचा। परिवादी रिश्वत की रकम लेकर आरोपी व्यवस्थापक के ऑफिस पहुंचा। जहां आरोपी नितिन पारीक को परिवादी देवीलाल जाट से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।