RPG Group / हर्ष गोयनका की नई सरकार से डिमांड...इकोनॉमी और नौकरियों पर जोर दें

लोकसभा चुनाव पूरे हो चुके हैं, अब लोगों को बेसब्री से 4 जून का इंतजार है जब नई सरकार का ऐलान होगा. लेकिन चुनाव के नतीजों आने से पहले एग्जिट पोल के बीच आरपीजी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने एग्जिट पोल में नजर आ रही सरकार के सामने अपनी उम्मीदों की लिस्ट रख दी है. उन्होंने नई सरकार के सामने 10 डिमांड रखी हैं, जिसमे कृषि, इकोनॉमी और नौकरियों पर जोर देने की अपील RPG ग्रुप के मालिक ने की है.

Vikrant Shekhawat : Jun 03, 2024, 08:24 AM
RPG Group: लोकसभा चुनाव पूरे हो चुके हैं, अब लोगों को बेसब्री से 4 जून का इंतजार है जब नई सरकार का ऐलान होगा. लेकिन चुनाव के नतीजों आने से पहले एग्जिट पोल के बीच आरपीजी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने एग्जिट पोल में नजर आ रही सरकार के सामने अपनी उम्मीदों की लिस्ट रख दी है. उन्होंने नई सरकार के सामने 10 डिमांड रखी हैं, जिसमे कृषि, इकोनॉमी और नौकरियों पर जोर देने की अपील RPG ग्रुप के मालिक ने की है.

सोशल मीडिया पर शेयर की 10 डिमांड लिस्ट

आरपीजी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह समय-समय पर कई मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं. अबकी बार उन्होंने नई सरकार के सामने अपनी 10 मांगें रखी हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक उन्होंने उम्मीद जताई कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने PM मोदी से उम्मीद कि है कि वह वन नेशन, वन इलेक्शन, यूनिफॉर्म सिविल कोड और ग्लोबल लेवल पर देश को आगे ले जाने की तरफ काम करेंगे.

इनपर फोकस करे सरकार

हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार कृषि क्षेत्र में सुधार लाने पर काम करेगी. साथ ही देश में इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देकर इकोनॉमी को तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ाया जाएगा. देश में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा. हेल्थकेयर और एजुकेशन पर और ज्यादा काम होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि नई सरकार ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा करने पर काम करेगी. श्रम कानूनों में सुधार होगा. इसके अलावा एनर्जी और पर्यावरण के मुद्दों पर भी बड़े निर्णय लिए जाएंगे.

कल आएंगे सटीक नतीजे

देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न कराया गया. देश की जनता ने लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए अपना वोट डाल दिया है. जिसका परिणाम 4 जून को आएगा.