राजस्थान / नागौर जिले में भीषण हादसा , तीन ने मौके पर ही तोड़ा दम

नागौर । डीडवाना रोड पर बांसड़ा गांव के पास बीती रात कार और पिकअप की भीषण टक्कर में कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक घायल हो गया। जयपुर से नागौर आ रही कार बांसड़ा के पास पिकअप से टकरा गई। तेज रफ्तार होने के कारण कार सड़क किनारे खड़े एक डंपर में जा घुसी। हादसे के बाद कार में सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।

Vikrant Shekhawat : Oct 30, 2020, 11:20 PM

नागौर । डीडवाना रोड पर बांसड़ा गांव के पास बीती रात कार और पिकअप की भीषण टक्कर में कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक घायल हो गया। जयपुर से नागौर आ रही कार बांसड़ा के पास पिकअप से टकरा गई। तेज रफ्तार होने के कारण कार सड़क किनारे खड़े एक डंपर में जा घुसी। हादसे के बाद कार में सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।


दुर्घटना के बाद रोल टोल नाके के नर्सिंग स्टाफ सुरेश फूलफगर व लक्ष्मण रामावत ने टोल नाके की एम्बुलेंस द्वारा कार में सवार गंभीर घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने कृष्णा कॉलोनी नागौर निवासी अधिवक्ता गौतम नायक (35) पुत्र भंवरलाल नायक व अजमेरी गेट नागौर निवासी शागिर खान (42) पुत्र गफ्फार खान तथा पीएचईडी कॉलोनी नागौर निवासी शिक्षक लक्ष्मण सिंह माली (45) पुत्र बाबूलाल माली को मृत घोषित कर दिया।


कार में सवार नागौर निवासी सत्यवीर वाल्मीकि (24) के पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तीनों मृतकों का शुक्रवार को नागौर के जेएलएन अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप कर दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।