कोरोना वायरस / भारत में लगातार चौथे दिन कोविड-19 के 4 लाख+ दैनिक मामले आए, एक दिन में 4,092 मौतें दर्ज

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 4,092 लोगों की मौत हुई और लगातार दूसरे दिन 4,000 से अधिक दैनिक मौतें दर्ज हुई हैं। इसके साथ मृतकों की कुल संख्या 2,42,362 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4,03,738 दैनिक मामले आए और यह लगातार चौथा दिन है जब देश में 4 लाख+ मामले आए हैं।

Vikrant Shekhawat : May 09, 2021, 10:35 AM
नई दिल्ली: देश में एकबार फिर से पिछले 24 घंटों के दौरान मिले नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख का आकंड़ा पार कर गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4 लाख 3 हजार 738 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी ने 4092 बीमारियों की जान ले ली है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या भी अच्छी रही है। 3 लाख 86 हजार 444 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरने में सफल रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 2 करोड़ 22 लाख 96 हजार 414 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इन लोगों में से 1 करोड़ 83 लाख 17 हजार 404 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे हैं। कोरोना बीमारी अबतक 2 लाख 42 हजार 362 मरीजों की जान ले चुकी है। इस वक्त देश में एक्टिव केसों की संख्या 37 लाख 36 हजार 648 है। बात अगर वैक्सीनेशन की करें तो अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 16 करोड़ 94 लाख 39 हजार 663 डोज लगाए जा चुके हैं।