जयपुर एयरपोर्ट / इंडिगो एयरलाइंस का पायलट कोरोना पॉजिटिव, 2 जुलाई को उड़ाई थी दुबई से जयपुर की फ्लाइट

जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार शाम को एक पायलट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खलबली मच गई। इंडिगो एयरलाइंस में कार्यरत पायलट कोरोना पॉजिटिव निकला है। इस पायलट ने 2 जुलाई को दुबई से जयपुर के बीच फ्लाइट का उड़ाई थी।अब एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइंस प्रबंधन पायलट के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में जुट गया है। जयपुर एयरपोर्ट पर किसी स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मिलने का यह पहला मामला है।

Vikrant Shekhawat : Jul 04, 2020, 11:34 PM

जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार शाम को एक पायलट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खलबली मच गई। इंडिगो एयरलाइंस में कार्यरत पायलट कोरोना पॉजिटिव निकला है। इस पायलट ने 2 जुलाई को दुबई से जयपुर के बीच फ्लाइट का उड़ाई थी।


जयपुर में पायलट ने ड्यूटी ऑफ होने के बाद होटल मैरियट में स्टे भी किया था। शनिवार को पॉजिटिव आने के बाद पायलट को तुंरत महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। अब एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइंस प्रबंधन पायलट के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में जुट गया है। जयपुर एयरपोर्ट पर किसी स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मिलने का यह पहला मामला है।