जयपुर । राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को 480 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें अलवर में 54, बीकानेर में 46, बाड़मेर में 43, जालौर में 42, जयपुर में 40, धौलपुर में 39, भरतपुर में 30, जोधपुर में 29, नागौर में 26, पाली में 22, उदयपुर में 20, सीकर में 16, कोटा में 14, डूंगरपुर में 13, झुंझुनू में 11, सिरोही में 8, अजमेर में 7, दौसा में 4, करौली में 3, टोंक और राजसमंद में 2-2, हनुमानगढ़, गंगानगर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर और बीएसएफ में 1-1, दूसरे राज्य से आए 4 लोग संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 19532 पहुंच गया। वहीं, सात लोगों की मौत भी हो गई। इनमें धौलपुर में 3, सीकर, भरतपुर, झुंझुनू और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति शामिल है। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 447 पहुंच गई।
इससे पहले शुक्रवार को राजस्थान में कोरोना के 390 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 57, जयपुर में 51, भरतपुर में 34, प्रतापगढ़ और कोटा में 32-32, सीकर में 30, बीकानेर में 28, सिरोही में 24, अजमेर में 21, दौसा में 20, उदयपुर में 17, नागौर में 13, हनुमानगढ़ में 7, राजसमंद में 7, अलवर में 4, झुंझुनू और चूरू में 3-3, सवाई माधोपुर और बाड़मेर में 2-2, करौली, भीलवाड़ा और टोंक में 1-1 संक्रमित मिला।वहीं, 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें धौलपुर में 3, सिरोही में 2, भरतपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, अजमेर और दूसरे राज्य से आए 1-1 की मौत हुई।
3445 एक्टिव केस
राज्य में अब तक कुल 8 लाख 89 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 19532 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 15640 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 15325 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 3445 एक्टिव केस ही बचे हैं।
राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3481 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2995 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1735, पाली में 1168, उदयपुर में 772, धौलपुर में 740, कोटा में 728, नागौर में 696, डूंगरपुर में 461, अजमेर में 568, झालावाड़ में 375, सीकर में 613, चित्तौड़गढ़ में 211, सिरोही में 554, टोंक में 204, जालौर में 351, भीलवाड़ा में 265, राजसमंद में 276, झुंझुनूं में 386, चूरू में 331, बीकानेर में 435, जैसलमेर में 129 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 99, बाड़मेर में 435 मरीज मिले हैं। अलवर में 656, दौसा में 170, बारां में 67, सवाई माधोपुर में 109, करौली में 108, हनुमानगढ़ में 81, प्रतापगढ़ में 74 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 60, बूंदी में 15 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 53 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 131 लोग पॉजिटिव मिले।
अब तक 447 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 447 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 163 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 53, भरतपुर में 39, कोटा में 23, अजमेर में 19, बीकानेर में 16, नागौर में 12, धौलपुर में 10, पाली में 9, सिरोही, सीकर और सवाई माधोपुर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, झुंझुनू, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 30 व्यक्ति की भी मौत हुई है।
कोरोना से होने वाली मौतों में 48%दिल, 38% डायबिटीज और 15% श्वांंस रोग से पहले से पीड़ित, पुरुष ज्यादा संक्रमित
पहले से किडनी, हाइपरटेंशन, दिल, श्वांस रोग और अस्थमा से पीड़ित लोग कोरोना से मौत का शिकार बने है। कोरोना से संक्रमित लोगों से मरने वालों में 48% दिल की बीमारी, 38% डायबिटिज, 15% श्वांस रोग और 12% किडनी रोग से ग्रसित थे। 60 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों की 47% मौत है। जिनकी कोरोना के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने और मल्टी आर्गन फेल्योर से मौत हो गई। यह खुलासा भास्कर ने प्रदेश में होने वाली 372 मौत (इतने पर ही िरसर्च) के एनालिसिस में हुआ है। कोरोना से 60 साल से अधिक उम्र वाले 47% मौत का शिकार है। होने वाली 37% मौतों में 1 से अधिक पूर्व ग्रसित बीमारी (को-मोरबिटी) थी।