
- भारत,
- 09-Jun-2021 01:34 PM IST
कोटा: राजस्थान के कोटा में मंगलवार को दो मोटरसाइकलों की टक्कर में 45 वर्ष के एक पत्रकार की मौत हो गयी। पुलिस ने इस बारे में बताया।ओम प्रकाश शर्मा कोटा जिले में दीगोद शहर के निवासी थे और वह एक हिंदी अखबार के लिए काम करते थे। दीगोद पुलिस थाना के प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि घटना सुबह करीब पौने 10 बजे एक पेट्रोल पंप के पास हुई।सिंह ने बताया कि घटना में शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में जांच जारी है।