Vikrant Shekhawat : Jun 30, 2022, 08:50 PM
राजस्थान के उदयपुर में हिंदू दर्जी कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गुरुवार शाम डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दोनों आरोपी रियाज अख्तारी और गौस मोहम्मद 13 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। दोनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के लिए पहुंचते ही वकीलों ने आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जय श्रीराम, भारत माता की जय और हत्यारों को फांसी दो के नारों से कोर्ट परिसर गूंज उठा। बार एसोसिएशन ने एक बार फिर दोनों को फांसी देने की मांग की। इस दौरान 'काटे हिंद की एक ही सजा, सिर धड़ से जुदा, सिर धड़ से जुदा' जैसे नारे भी लगे।वकीलों ने किया केस लड़ने से इनकारआपको बता दें कि मामले के दोनों आरोपियों का केस वकीलों ने लड़ने से इनकार कर दिया है।यहां बार एसोसिशन के अध्यक्ष गिरिजा शंकर मेहता ने कहा, 'हम चाहते हैं कि आरोपियों को फांसी पर लटकाया जाए। कोई वकील उनका केस नहीं लड़ेगा। यह कोई साधारण मामला नहीं है, यह एक आतंकवादी घटना है। वो समाज में दहशत फैलाना चाहते हैं।'