Vikrant Shekhawat : Jan 18, 2020, 04:17 PM
लाडपुरा पंचायत समिति के 22 सरपंचं व 170 पंचं की मतदान आैर मतगणना के बाद देर रात क घषणा की गई। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। कई मतदान केन्द्रं पर लाइनें लंबी हने के कारण रात सात बजे तक मतदान हता रहा। इसके बाद मतगणना शुरू हुई। सरपंचं के लिए 84 हजार 162 मतदाताअं में से 68 हजार 812 ने मतदान किया। मतदान का प्रतिशत 81.76 रहा। सरपंच का पहला परिणाम किशनपुरा तकिया से आया, यहां पर गुलशन सिंह ने जीत हासिल की। इसके बाद परिणाम लगातार आते रहे। रात क 10.30 बजे अंतिम परिणाम आया। चूंकि पंचं के मतदान पर्चियं से हुए थे, इसलिए उनकी मतगणना का काम देर रात तक जारी रहा।22 सरपंचं के लिए 162 प्रत्याशी मैदान में थे। सुबह 7 बजे मकपल के बाद 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। ग्रामीण इलाके के चुनाव हने के कारण ग्रामीणं ने इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान के दाैरान सुरक्षा के साथ ही सभी व्यवस्थाअं क भी चाक चौबंद किया गया था।कांग्रेस नेता नईमुद्दीन गुड्डू का बेटा बना सरपंच
कांग्रेस नेता नईमुद्दीन का बेटा मईजुद्दीन बनियानी पंचायत से सरपंच का चुनाव जीत गया है। यहां पर चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। उनके पिता नईमुद्दीन भी वर्ष 1998 से 2003 तक यहां पर सरपंच रहे थे। इसके बाद यह सीट आरक्षित ह गई। इस बार यह सीट सामान्य हुई, जिस पर नईमुद्दीन ने अपने बेटे मईजुद्दीन क यहां से सरपंच के लिए मैदान में उतारा। उनके सामने तीन प्रत्याशी आैर थे, जिन्हें 103, 158 व 1323 मत मिले, मईजुद्दीन क 2178 मत मिले। नईमुद्दीन ने कहा कि यहां के लगं क प्यार ही है ज उन्हें हमेशा मिलता रहा है। नईमुद्दीन ने लाडपुरा विधानसभा के द बार व उनकी पत्नी ने एक बार चुनाव लड़ा लेकिन, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
कलेक्टर और एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजापंचायत चुनाव दाैरान हने वाले मतदान की प्रक्रिया क जांचने के लिए शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी ओम कसेरा और एसपी ग्रामीण राजन दुष्यंत भी मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। उन्हंने मतदान कर्मियों को आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए निष्पक्षता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान के समय दिव्यांगं , वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता से मतदान करवाने तथा मतदाताओं की पहचान के दस्तावेजों की जांच पूरी पारदर्शिता से करते हुए सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया के दौरान टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम पंचायत जाखेडा, बनियानी, अरण्डखेड़ा, काल्याखेड़ी, मंडाना, कसार के मतदान केन्द्रों का जायजा लेकर कानून व्यवस्था की दृष्टि से मतदान केन्द्रों के आस पास अनावश्यक भीड़ जमा नहीं होने देने, मतदान केन्द्रों में मतदाताओं एवं वैध पास धारक के अलावा किसी भी नागरिक को प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए।किशनपुरा तकिया में सबसे अधिक 89.17% हुआ मतदानसभी 22 ग्राम पंचायतों में मतदान शांतिपूर्वक हुआ। 81.76 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे अधिक मतदान ग्राम पंचायत किशनपुरा तकिया में 89.17 प्रतिशत तथा सबसे कम कसार पंचायत में 74.53 प्रतिशत रहा। उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल प्रतिहार ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र की 22 ग्राम पंचायतों में कुल 84 हजार 162 मतदाता है। प्रातः 10 बजे 9.51 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे 24.96 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे 50.73 प्रतिशत और सांय 5 बजे 69.36 प्रतिशत तथा अंत में 81.76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।केशवरायपाटन : 46 पंचायतों के विजेता सरपंचचितावा : पूजा बैरवा, गुड़ली : सत्यनारायण मीणा, लेसरदा : बाबूलाल, भीया :धर्मा गौतम, माधोराज पुरा: पूजा नागर, सूनगर : महावीर गुर्जर, रड़ी: रामजानकी, चड़ी :महावीर मीणा, सारसला: राधाबाई मीणा, बालोद: जगन्नाथी बाई, अरनेठा: बजरंग मेघवाल, रोटेदा: रामलाल, करवाला:धनराज बैरवा, मायजा: निर्मलाकंवर, जलोदा: नरेंद्रसिंह, जयस्थल:शुभांक दोराश्री, करवाला :कमलेश मेघवाल, की झौंपड़िया, झालीजी का बराना : राजीबाई, बोरदा काछियान :बीनाबाई, गेंडोलीखुर्द : पदमावती मीणा, फोलाई : रामस्वरूप, बलकासा : सावित्रीबाई मीणा , हिंगोनिया : वर्षा, आजंदा: अनिताबाई, चरडाना : सुनीता मीणा, घाट का बराना:कृष्णमुरारी, देईखेड़ा : राजकुमार मीणा, गोहाठा: सुनीता, लबान :बुद्धिप्रकाश, पापड़ी: विमला, खरायता :बद्री मीणा, उतराना : बद्रीबाई, बड़ाखेड़ा : प्रदीपसिंह, रेबारपुरा: प्रदीप मीणा, नोताड़ा: रामदेव पहाड़िया, बसवाड़ा : गिरिराज, माखीदा: महेंद्रसिंह, सखावदा : रिंकू मीणा, दौलतपुरा : ममताबाई, चाणदाखुर्द: प्रेमाबाई, सुमेरगंज मंडी: ममता सैनी, मोहनपुरा: अंजली जैन, बलवन:महावीर मीणा, बाबई:मथुराबाई, गुढ़ा:शंकर बैरवा, नवलपुरा: धापूबाई।लाडपुरा पंचायत समिति
पंचायत सरपंच आरामपुरा सरिता आलनिया अंजना हाड़ा अरंडखेड़ा सीतादेवी बनियानी मोइजुद्दीन भंवरिया कजोड़ी लाल भीमपुरा विजेंद्र मीणा बराबास अर्जुन डोल्या प्रेमराज गंदीफली निर्मलाबाई मीणा गोदल्याहेड़ी मदनलाल जाखोड़ा हेमलता सुमन काल्याखेड़ी बजरंगी बाई कसार कालू खेड़ारसूलपुर बृजमोहन मालव किशनपुरा तकिया गुलशन सिंह कोलाना भूरीबाई मानसगांव नरेश मेघवाल मांदलिया भरत सिंह मंडाना बबली मीणा मवासा रश्मि गुर्जर रंगपुर गायत्री बाई ताथेड़ निर्मला कुमारी
लाडपुरा पंचायत समिति में कांग्रेस का वर्चस्व, 15 सरपंच बनने का किया दावालाडपुरा पंचायत समिति के 22 सरपंचं के हुए चुनावं में कांग्रेस ने बाजी मारी है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव नईमुद्दीन के अनुसार 22 में 15 सरपंच कांग्रेस के जीते हैं। उन्हंने कहा कि जहां तक परिणामं की उन्हें जानकारी मिली है। उनके अनुसार अरंडखेड़ा, बनियानी, भीमपुरा, गंदीफली, गदल्याहेड़ी, जाखड़ा, काल्याखेड़ी, मानसगांव, मंडाना सहित अन्य छह पंचायतं में उनके सरपंच चुने गए हैं। उन्हंने का कहा कि लगं में अब भाजपा का चश्मा उतरता जा रहा है। उन्हें पता है कि काम केवल कांग्रेस ही करती है, भाजपा व उसके नेता केवल गुमराह ही करते हैं। भाजपा की प्रतिक्रिया के लिए अध्यक्ष मुकुट नागर से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन, बात नहीं है पाई।
कांग्रेस नेता नईमुद्दीन का बेटा मईजुद्दीन बनियानी पंचायत से सरपंच का चुनाव जीत गया है। यहां पर चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। उनके पिता नईमुद्दीन भी वर्ष 1998 से 2003 तक यहां पर सरपंच रहे थे। इसके बाद यह सीट आरक्षित ह गई। इस बार यह सीट सामान्य हुई, जिस पर नईमुद्दीन ने अपने बेटे मईजुद्दीन क यहां से सरपंच के लिए मैदान में उतारा। उनके सामने तीन प्रत्याशी आैर थे, जिन्हें 103, 158 व 1323 मत मिले, मईजुद्दीन क 2178 मत मिले। नईमुद्दीन ने कहा कि यहां के लगं क प्यार ही है ज उन्हें हमेशा मिलता रहा है। नईमुद्दीन ने लाडपुरा विधानसभा के द बार व उनकी पत्नी ने एक बार चुनाव लड़ा लेकिन, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
कलेक्टर और एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजापंचायत चुनाव दाैरान हने वाले मतदान की प्रक्रिया क जांचने के लिए शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी ओम कसेरा और एसपी ग्रामीण राजन दुष्यंत भी मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। उन्हंने मतदान कर्मियों को आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए निष्पक्षता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान के समय दिव्यांगं , वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता से मतदान करवाने तथा मतदाताओं की पहचान के दस्तावेजों की जांच पूरी पारदर्शिता से करते हुए सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया के दौरान टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम पंचायत जाखेडा, बनियानी, अरण्डखेड़ा, काल्याखेड़ी, मंडाना, कसार के मतदान केन्द्रों का जायजा लेकर कानून व्यवस्था की दृष्टि से मतदान केन्द्रों के आस पास अनावश्यक भीड़ जमा नहीं होने देने, मतदान केन्द्रों में मतदाताओं एवं वैध पास धारक के अलावा किसी भी नागरिक को प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए।किशनपुरा तकिया में सबसे अधिक 89.17% हुआ मतदानसभी 22 ग्राम पंचायतों में मतदान शांतिपूर्वक हुआ। 81.76 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे अधिक मतदान ग्राम पंचायत किशनपुरा तकिया में 89.17 प्रतिशत तथा सबसे कम कसार पंचायत में 74.53 प्रतिशत रहा। उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल प्रतिहार ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र की 22 ग्राम पंचायतों में कुल 84 हजार 162 मतदाता है। प्रातः 10 बजे 9.51 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे 24.96 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे 50.73 प्रतिशत और सांय 5 बजे 69.36 प्रतिशत तथा अंत में 81.76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।केशवरायपाटन : 46 पंचायतों के विजेता सरपंचचितावा : पूजा बैरवा, गुड़ली : सत्यनारायण मीणा, लेसरदा : बाबूलाल, भीया :धर्मा गौतम, माधोराज पुरा: पूजा नागर, सूनगर : महावीर गुर्जर, रड़ी: रामजानकी, चड़ी :महावीर मीणा, सारसला: राधाबाई मीणा, बालोद: जगन्नाथी बाई, अरनेठा: बजरंग मेघवाल, रोटेदा: रामलाल, करवाला:धनराज बैरवा, मायजा: निर्मलाकंवर, जलोदा: नरेंद्रसिंह, जयस्थल:शुभांक दोराश्री, करवाला :कमलेश मेघवाल, की झौंपड़िया, झालीजी का बराना : राजीबाई, बोरदा काछियान :बीनाबाई, गेंडोलीखुर्द : पदमावती मीणा, फोलाई : रामस्वरूप, बलकासा : सावित्रीबाई मीणा , हिंगोनिया : वर्षा, आजंदा: अनिताबाई, चरडाना : सुनीता मीणा, घाट का बराना:कृष्णमुरारी, देईखेड़ा : राजकुमार मीणा, गोहाठा: सुनीता, लबान :बुद्धिप्रकाश, पापड़ी: विमला, खरायता :बद्री मीणा, उतराना : बद्रीबाई, बड़ाखेड़ा : प्रदीपसिंह, रेबारपुरा: प्रदीप मीणा, नोताड़ा: रामदेव पहाड़िया, बसवाड़ा : गिरिराज, माखीदा: महेंद्रसिंह, सखावदा : रिंकू मीणा, दौलतपुरा : ममताबाई, चाणदाखुर्द: प्रेमाबाई, सुमेरगंज मंडी: ममता सैनी, मोहनपुरा: अंजली जैन, बलवन:महावीर मीणा, बाबई:मथुराबाई, गुढ़ा:शंकर बैरवा, नवलपुरा: धापूबाई।लाडपुरा पंचायत समिति
पंचायत सरपंच आरामपुरा सरिता आलनिया अंजना हाड़ा अरंडखेड़ा सीतादेवी बनियानी मोइजुद्दीन भंवरिया कजोड़ी लाल भीमपुरा विजेंद्र मीणा बराबास अर्जुन डोल्या प्रेमराज गंदीफली निर्मलाबाई मीणा गोदल्याहेड़ी मदनलाल जाखोड़ा हेमलता सुमन काल्याखेड़ी बजरंगी बाई कसार कालू खेड़ारसूलपुर बृजमोहन मालव किशनपुरा तकिया गुलशन सिंह कोलाना भूरीबाई मानसगांव नरेश मेघवाल मांदलिया भरत सिंह मंडाना बबली मीणा मवासा रश्मि गुर्जर रंगपुर गायत्री बाई ताथेड़ निर्मला कुमारी