Vikrant Shekhawat : Aug 30, 2023, 11:27 PM
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को टक्कर देने के लिए एक मंच पर आए 26 से ज्यादा दलों की बुधवार से मुंबई में बैठक है. इंडिया गठबंधन की ये दो दिवसीय बैठक मुंबई के हयात होटल में होगी. बैठक मुंबई में है इसलिए इसकी साझा जिम्मेदारी महाविकास आघाड़ी में शामिल तीन दल कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (उद्धव गुट) ने संभाल रखी है. बैठक से पहले बुधवार को तीनों दलों के नेताओं ने एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें शरद पवार, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, अशोक चव्हाण, नाना पटोले और संजय राउत जैसे नेता मौजूद थे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों दलों के नेताओं के बयानों के जरिए तीसरी बैठक का ट्रेलर सामने आया.इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये किसी ने नहीं बताया कि मीटिंग में क्या होगा. ये औपचारिक तौर से गुरुवार को ही पता चल पाएगा लेकिन सूत्रों से पता चला है कि मीटिंग में INDIA गठबंधन के लोगो को अंतिम रूप दिया जाएगा. अलायंस अच्छी तरह काम करे, इसके लिए कॉर्डिनेशन कमेटी पर विचार विमर्श होगा.बैठक में गठबंधन के चुनाव प्रबंधन के लिए एक ऑफिस की रुपरेखा पर चर्चा होगी. गठबंधन के 5 से 10 प्रवक्ता बनाए जाएंगे, इसे लेकर बातचीत होगी. अलायंस की मीडिया और सोशल मीडिया टीम बनाने पर भी चर्चा होने के आसार हैं. नेशनल एजेंडा तय करने के लिए कमेटी बनाई जाएगी. इस पर गंभीरता से विचार होने की संभावना है. इसके अलावा कैंपेन के लिए मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.मीटिंग से पहले इनकी रही चर्चामीटिंग से एक दिन पहले बीएसपी प्रमुख मायावती ने इंडिया अलायंस में शामिल होने की खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया. मायावती ने BSP के इंडिया अलायंस में शामिल होने की चर्चाओं को पूरी तरह खारिज कर दिया. मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक चार पोस्ट किए.मायावती ने क्लियर किया कि वो 2024 लोकसभा चुनाव के लिए किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव भी अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया.मायावती ने NDA और INDIA दोनों को गरीब-विरोधी, जातिवादी, सांप्रदायिक और पूंजीवादी कहा. उन्होंने लिखा, ऐसे दलों के साथ गठबंधन का सवाल ही पैदा नहीं होता.विपक्ष के अलग-अलग दलों के नेताओं ने मेरा पीएम उम्मीदवार, तेरा पीएम उम्मीदवार को लेकर खुलेआम बयानबाजी शुरू हो गई जिससे दिल्ली से मुंबई तक सियासी गलियारों में प्रधानमंत्री उम्मीदवार शब्द गूंजता रहा.इस बयानबाजी ने विपक्ष के अंदर के तालमेल पर बड़ा प्रश्न-चिह्न लगा दिया है तो पहले अलायंस का चेहरा बनने के लिए होड़ मची है. हर पार्टी चाहती है कि उनके नेता प्रधानमंत्री बने. आम आदमी पार्टी के नेता भी यही चाहते हैं कि हमारे राष्ट्रीय संयोजक प्रधानमंत्री बने लेकिन जहां तक INDIA गठबंधन के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा ये सब मिलकर तय करेंगे.ये है फाइनल डेलीगेशन की लिस्ट- मेजबान:शिवसेना (यूबीटी)उद्धव ठाकरेआदित्य ठाकरेसंजय राऊतभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेससोनिया गांधीराहुल गांधीमल्लिकार्जुन खड़गेके.सी वेणुगोपालअखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)ममता बनर्जीडेरेक ओ'ब्रायनअभिषेक बनर्जीद्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके)एम.के. स्टालिनटी.आर बालूआम आदमी पार्टी (आप)अरविन्द केजरीवालभगवत मानसंजय सिंहराघव चड्ढाजनता दल (यूनाइटेड)नीतीश कुमारललन सिंहसंजय कुमार सिंहराष्ट्रीय जनता दल (राजद)लालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादवमनोज झासंजय यादवझारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)हेमन्त सोरेनअभिषेक प्रसादसुनील कुमार श्रीवास्तवराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)शरद पवारसुप्रिया सुलेजयन्त पाटीलसमाजवादी पार्टी (सपा)अखिलेश यादवरामगोपाल यादवकिरणमय नंदाअबू आज़मीराष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी)जयन्त सिंह चौधरीशाहिद सिद्दीकीअपना दल (कामेरवाड़ी)कृष्णा पटेलपंकज निरंजनजम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी)फारूक अब्दुल्लाउमर अब्दुल्लापीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)महबूबा मुफ़्तीइल्तिजा मुफ्तीभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)सीताराम येचुरीअशोक धावलेभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई)डी.राजाबिनॉय विश्वमभालचन्द्र कांगोरिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी)मनोज भट्टाचार्यऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉकजी देवराजनमरुमलार्ची द्रविया मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके)वाइको एमपीविदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके)थोल. तिरुमावलवनएम.दयालनडॉ. डी. रविकुमारकोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (KMDK)ईश्वरन रामासामीभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी - लेनिनवादी) लिबरेशनदीपंकर भट्टाचार्यवी. अरुण कुमारमनिथानेया मक्कल काची (एमएमके)एम.एच.जवाहिरुल्लाहइंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML)कादर मोहिदीनपी.के कुन्हालीकुट्टीसैयद सादिक अली शिहाब थंगलकेरल कांग्रेस (एम)जोस के मणिकेरल कांग्रेस - जेपी.सी. थॉमसपीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडियाजयन्त पाटील