राजस्थान / जयपुर सहित प्रदेश के 10 जिलों में शुक्रवार को हल्की बरसात की चेतावनी

राजस्थान में करीब एक सप्ताह के अंतराल के बाद एक बार फिर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को जयपुर, झुंझुनूं, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, सीकर, सवाईमाधोपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा जिलों में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में 22 को कोई चेतावनी नहीं है, लेकिन 23 को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है।

Dainik Bhaskar : Mar 19, 2020, 05:56 PM
जयपुर। राजस्थान में करीब एक सप्ताह के अंतराल के बाद एक बार फिर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को जयपुर, झुंझुनूं, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, सीकर, सवाईमाधोपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा जिलों में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है।

वहीं शनिवार को चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, अलवर, झुंझुनूं, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, सीकर, सवाईमाधोपुर, जयपुर झालावाड़, कोटा जिलों में एक दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की बरसात की चेतावनी जारी की है।

प्रदेश में 22 को कोई चेतावनी नहीं है, लेकिन 23 को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान आस-पास के क्षेत्र में समुद्र तल से नौ किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचार बना हुआ है। वहीं 23 से नया पश्चिमी विक्षोभ बनने के आसार हैं।