- भारत,
- 19-Aug-2023 12:37 AM IST
Rajasthan News: पिछले कुछ महीनों से राजस्थान के कोटा से आ रही छात्रों की खुदकुशी की खबरों ने हर किसी को हैरान कर दिया है. इसे रोकने के लिए कोटा जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि सभी हॉस्टल और पेइंग गेस्ट की सुविधा देने वाले घरों में स्प्रिंग वाले पंखे लगाए जाएं. ये पंखे स्प्रिंग के जरिए फिट किए जाते हैं, जिससे कि इन पर वजन पड़ते ही ये नीचे आ जाते हैं साथ ही इसमें अलार्म सिस्टम होता है जिससे अलार्म बज जाता है और छात्र की जान बच सकती है.सवाल ये है कि आखिर गलती कहां हो रही है जो छात्र अपने सपने को साकार करने कोटा जाते हैं वो अपनी जान क्यों दे रहे हैं. ऐसी क्या मजबूरी है जो छात्रों को मानसिक रूप से इतना कमजोर कर रही है कि उन्हें आत्महत्या करना ज़्यादा आसान लगता है.
- कोटा में इस महीने यानी अगस्त 2023 में तीन छात्रों ने खुदकुशी की है
- साल 2023 में अबतक 8 महीनों में 22 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं
- पुलिस के डाटा के मुताबिक साल 2022 में 15 छात्रों ने कोटा में आत्महत्या की थी
- इससे पहले साल 2019 में और 2018 में 20 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं
- कोटा में 12 बड़े और 55 छोटे कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं
- ये मेडिकल और इंजीनियरिंग एट्रेंस की तैयारी करवाते है
- 1 साल में 1 छात्र के रहने-खाने का औसत खर्च 2 से 2.50 लाख
- कोटा में 2 लाख से ज्यादा छात्र दूसरे राज्यों से आते है