Vikrant Shekhawat : Oct 26, 2023, 07:30 PM
Rajasthan ED Raid: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ED की रेड ने नया सियासी बवंडर खड़ा कर दिया है. जहां बीजेपी का कहना है कि अब पेपर लीक की बड़ी मछलियां पकड़ी जाएगी तो वहीं कांग्रेस के सभी नेता एकजुट नजर आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी गोविंद सिंह डोटासरा के समर्थन में खड़े नजर आए.सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी के यहां ED की रेड की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूँ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के पुत्र वैभव गहलोत को भी ED का सम्मन दिया गया है. भाजपा इस तरह के हथकंडों से कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकती. प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुटता से साथ खड़े हैं. इस प्रकार की कार्यवाही से भाजपा की घबराहट साफ़ दिखाई देती है, क्योंकि जनता आगामी चुनावों में राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना चुकी है.
वहीं राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर और दूसरे ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई के बाद सियासत गर्म हो गई है.बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने कहा है कि है कि पेपरलीक मामले में बडी मछलियों अब तक पकडे नहीं गए थे,लेकिन अब पकडमें आ जाएंगे.राजस्थान में पिछले 5 साल तक भ्रष्टाचार हुआ.17 बार पेपर लीक हुए,लेकिन बडी मछलियों को नहीं पकडा गया,अब जांच एजेंसिया कार्रवाई कर रही है.वहीं सीएम गहलोत के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता को सब पता है.जनता के सामने सच्चाई बाहर आ रही है.राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी के यहां ED की रेड की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूँ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के पुत्र वैभव गहलोत को भी ED का सम्मन दिया गया है।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) October 26, 2023
भाजपा इस तरह के हथकंडों से कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकती। प्रदेश कांग्रेस के सभी…