राजस्थान / पिता की कोरोना संक्रमण से मौत, आहत बेटी ने लगा दी चिता में छलांग 70 फीसदी झुलसी

बाड़मेर में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। घटना से आहत व्यक्ति की बेटी ने जलती चिता में छलांग लगा दी। जानकारी के अनुसार अचानक इस घटना से हैरत में आए लोगों ने उसे जलती चिता से निकालने की कोशिश शुरू की। लेकिन, जब तक युवती को निकाला जाता तब तक उसके शरीर का 70 फीसदी से अधिक हिस्सा झुलस चुका था। उसे गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है।

Vikrant Shekhawat : May 05, 2021, 03:11 PM
बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। घटना से आहत व्यक्ति की बेटी ने जलती चिता में छलांग लगा दी। जानकारी के अनुसार दिल दहला देने वाली इस घटना में युवती करीब 70 फीसदी झुलस गई है। उसे गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है।

दरअसल, बाड़मेर की रॉय कॉलोनी के निवाली दामोदर दास की मौत कोरोना के चलते हुई थी। शव का अंतिम संस्कार जिला मुख्यालय के श्मशान घाट पर किया जा रहा था। चिता को मुखाग्नि देने के बाद अचानक दामोदर दास की बेटी चंद्रा शारदा (30) ने जलती चिता में छलांग लगा दी।

अचानक इस घटना से हैरत में आए लोगों ने उसे जलती चिता से निकालने की कोशिश शुरू की। लेकिन, जब तक युवती को निकाला जाता तब तक उसके शरीर का 70 फीसदी से अधिक हिस्सा झुलस चुका था। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।