Rajasthan / EWS के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, राजस्थान सरकार ने आरक्षित वर्ग की तरह आयु सीमा में दी छूट

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को विधानसभा में इडब्ल्यूएस वर्ग के आरक्षण में अन्य वर्गों के समान आयु सीमा व फीस में छूट की घोषणा की है। शहर विधायक संजय शर्मा ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत गत 7 मार्च को विधानसभा में इडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को अन्य आरक्षित वर्ग के समान आयु सीमा व फीस में छूट की मांग की थी।

Vikrant Shekhawat : Mar 21, 2021, 07:42 AM
अलवर. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को विधानसभा में इडब्ल्यूएस वर्ग के आरक्षण में अन्य वर्गों के समान आयु सीमा व फीस में छूट की घोषणा की है। शहर विधायक संजय शर्मा ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत गत 7 मार्च को विधानसभा में इडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को अन्य आरक्षित वर्ग के समान आयु सीमा व फीस में छूट की मांग की थी। विधानसभा में बोलते हुए शहर विधायक शर्मा ने कहा कि सरकार ने इडब्ल्यूएस वर्ग के लिए राज्य सरकार के अधीन सेवाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है, लेकिन इस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अन्य आरक्षित वर्गों के समान अधिकतम आयु सीमा में छूट एवं परीक्षा शुल्क में छूट का प्रावधान नहीं किया है।

इस पर राज्य सरकार की ओर से इस प्रकरण को परीक्षणाधीन होने की जानकारी दी। शहर विधायक शर्मा ने गत जून माह में भी पर्ची के माध्यम से विधानसभा में यह मुददा उठाया था। अब मुख्यमंत्री ने विधानसभा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को अन्य आरक्षित वर्ग के समान अधिकतम आयु सीमा व परीक्षा शुल्क में छूट की घोषणा की है।