Rajasthan News / राजस्थान सरकार करेगी 50 हजार वॉलंटियर की भर्ती- सीएम से बोलीं बुजुर्ग महिला -आपकी योजना से प्लेन में सोकर आई

सीएम अशोक गहलोत ने फ्री राशन किट योजना की लॉन्चिंग के मौके पर बीजेपी को निशाने पर लिया। गहलोत ने कहा- बीजेपी हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं को रेवड़ियां बताकर लाभार्थी आम लोगों की बेइज्जती कर रही है। सोशल सिक्योरिटी रेवड़ी नहीं है, यह जरूरत है। वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 50 हजार वॉलंटियर्स भर्ती का भी ऐलान किया। फ्री राशन किट योजना की लॉन्चिंग के बाद सीएम अशोक गहलोत ने जिलों में चुनिंदा लोगों से बातचीत की।

Vikrant Shekhawat : Aug 16, 2023, 09:15 AM
Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने फ्री राशन किट योजना की लॉन्चिंग के मौके पर बीजेपी को निशाने पर लिया। गहलोत ने कहा- बीजेपी हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं को रेवड़ियां बताकर लाभार्थी आम लोगों की बेइज्जती कर रही है। सोशल सिक्योरिटी रेवड़ी नहीं है, यह जरूरत है। वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 50 हजार वॉलंटियर्स भर्ती का भी ऐलान किया। फ्री राशन किट योजना की लॉन्चिंग के बाद सीएम अशोक गहलोत ने जिलों में चुनिंदा लोगों से बातचीत की। सीएम ने गंगानगर जिले में सादुलशहर की रहने वाली कृष्णा देवी से वीसी के जरिए लंबी बातचीत की।

कृष्णा देवी ने सीएम को सरकार की सारी योजनाओं के बारे में बताया। कहा- फ्री तीर्थयात्रा योजना में हवाई जहाज में बैठकर नेपाल के काठमांडू जाकर आई। हम जिस प्लेन के पास में नहीं खड़े हो सकते थे, उसमें बैठने का मौका मिला उसकी बहुत खुशी है।

बुजुर्ग बोली- प्लेन में दो सीट खाली थी मैंने सोकर भी देखा, बिल्कुल झटका नहीं लगा

कृष्णा देवी से सीएम ने कहा- अच्छा तो आप पशुपतिनाथ के दर्शन करके आई हैं। इस पर कृष्णा ने कहा- हवाई जहाज में बैठकर बहुत अच्छा लगा, बिल्कुल महसूस ही नहीं हुआ।

आप यूं ही बने रहना। हमें जिंदगी भर ऐसे ही संभालते रहना। आप तो यही काम करते रहना। इस पर गहलोत ने कहा- अच्छा लगा कि आप तीर्थ यात्रा करके आए हो। कृष्णा ने कहा- मुझे जहाज पर चढ़ने की बहुत ही खुशी है।

गहलोत ने कहा- हम एक लाख लोगों को तीर्थयात्रा पर भेज रहे हैं। कृष्णा ने कहा- हम तो जहाज के हाथ भी नहीं लगा सकते थे, उन्हें आपने जहाज में बैठने का मौका दे दिया, इससे बड़ी बात और क्या होगी?

मैंने तो हवाई जहाज में सोकर भी देखा। मेरी 16 नंबर की सीट थी। पास में दो सीट खाली पड़ी थी, मैंने तो सोकर भी देखा, बिल्कुल झटका नहीं लगा। मुझे बहुत खुशी हुई।

गहलोत बोले- आप तो नेता बन गई हो, बुजुर्ग बोली- आपके पीछे नेता बनना पड़ता है

कृष्णा देवी ने एक एक करके सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा- पेंशन, बीमा, राशन सब मिल रहा है। सीएम ने जब योजनाओं के बारे में पूछा तो सब बता दिया। इस पर सीएम ने कहा कि आपको तो पूरी जानकारी है।

कृष्णा देवी ने कहा- जानकारी तो आपने जहाज में भेजने से मुझे पूरी हो गई है। बोलने की भी जानकारी हो गई। गहलोत ने कहा- आप तो पूरी नेता बन गई हो।

इस पर कृष्णा देवी ने कहा- आप नेता हो तो हमें आपके पीछे नेता बनना ही पड़ेगा। आपकी सरकार ऐसे ही चलनी चाहिए। इस पर सीएम ने कहा- आप लोगों का आशीर्वाद है, हम अच्छा काम करेंगे।

योजनाएं गरीब तक नहीं पहुंचती, इसलिए महंगाई राहत कैंप लगाए

सीएम अशोक गहलोत ने कहा- संविधान के नीति निर्देशक सिद्धांतों में क्या कहा गया है, उसमें सब भावना आ जाती है। हम उसी के मुताबिक फैसले कर रहे हैं।

महंगाई राहत शिविर क्यों लगाने पड़े, वो इसलिए लगाने पड़े क्योंकि योजनाएं गरीब और गांव तक पहुंचती ही नहीं है।

कितना ही प्रचार कर लो, लेकिन योजनाएं गरीब तक नहीं पहुंचती, फिर बजट का मतलब क्या रह जाता है। इसलिए हमने इस बार कैंप लगाने का प्रयोग किया। कैंपों में जाकर लोगों ने गारंटी कार्ड लिए।

गांव और कस्बों में भी अब 8 रुपए में इंदिरा रसोई का खाना मिलेगा

गहलोत ने कहा- हमारी सरकार के फैसले इतिहास बनाने वाले हैं। इंदिरा रसोई योजना में अब 8 रुपए में खाना गांव कस्बों में भी मिलेगा। इंदिरा रसोई अब गांवों में भी खोली जाएंगी।

मैंने फील्ड में जाकर खुद देखा है इंदिरा रसोई से कितना फायदा मिल रहा है। एक जगह तो मेरी पत्नी भी साथ थीं, कितना अच्छा खाना मिल रहा है। बाहर पढ़ने वाले छात्र, मजदूरों के लिए यह योजना बहुत फायदेमंद है।

गहलोत ने कहा- आज देश में मिजोरम हैपीनेस इंडेक्स के मामले में सबसे टॉप पर है। मिजोरम के लोग सबसे ज्यादा खुश है। हमारी योजनाओं से राजस्थान का हैपीनेस इंडेक्स बढ़ा है। एक दिन राजस्थान भी हैपीनेस इंडेक्स में मिजोरम के बराबर आए इसके प्रयास करने होंगे।

गांधी का संदेश घर घर पहुंचाने 50 हजार वॉलंटियर भर्ती करेगी सरकार

गहलोत ने कहा- राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है। जहां पर शांति और अहिंसा का अलग से विभाग है। गांधी के संदेश को हर घर तक पहुंचाने के लिए हम 50 हजार वॉलंटियर भर्ती करने जा रहे हैं।

राजस्थान में मुख्यमंत्री फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू हो गई। सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में इस योजना को लॉन्च किया। सभी जिला-ब्लॉक मुख्यालयों और राशन की 25 हजार दुकानों पर इसकी शुरुआत की गई है। समारोह में पात्र लोगों को फ्री फूड पैकेट बांटे गए।