
- भारत,
- 28-Feb-2020 06:00 PM IST
जयपुर। सरपंचों (Sarpanch) के लिए चौथे चरण (Forth Phase Sarpanch Chunav) के चुनाव अब 15 मार्च को होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission Jaipur Rajasthan) ने इसके लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है।राज्य निर्वाचन आयोग ने चौथे चरण की अधिसूचना जारी करते हुए यह स्पष्ट किया है कि पूर्व में भरे गए आवेदनों के आधार पर ही चुनाव होंगे। नामांकन प्रक्रिया नए सिरे से नहीं होगी। ऐसे में इन ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित आरक्षण (Reservation in Fourth Phase Rajasthan Sarpanch Chunav) पूर्व अनुसार ही रहेगा। नए सिरे से लॉटरी नहीं निकाली जाएगी। चौथे चरण में 17 जिलों की 42 पंचायत समितियों के 707 ग्राम पंचायतों में सरपंच चुने जाएंगे।राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार अब चौथे चरण में 14 मार्च को मतदान दल रवाना होंगे और 15 मार्च 2020 को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चुनाव होगा। इसके तुरंत बाद मतगणना और फिर सरपंच का निर्वाचन होगा। राज्य निवार्चन आयोग के सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित के अनुसार 16 मार्च को उप सरपंच का चुनाव होगा। सरपंच का चुनाव ईवीएम से और वार्ड पंच का मत पत्रों से होगा।