Vikrant Shekhawat : Apr 06, 2020, 03:37 PM
जयपुर | प्रताप नगर में कार्यरत गैर सरकारी संस्था SAWEE (NGO) इस कोविड- 19 के वैश्विक महामारी के दौर में मानव धर्म निभाते हुए सक्रिय है। अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने के उद्देश्य से सावी (NGO) ने 75 जरूरतमंद परिवारो को एक महीने की राशन सामग्री उपलब्ध कराई है। इस सामग्री में महीने भर का आटा, दालें, चावल, मसाले, तेल, नहाने व कपड़े धोने का साबुन इत्यादी है। इन परिवारों में फुटपाथ पर बनी झुग्गीयों, कच्ची बस्तीयों में रहने वाले लोगों के साथ ही बेलदार, मजदूर, रिक्शा चालक फेरी वाले, घरों में काम करने वाली बाइयों आदि के परिवार हैं।सावी(NGO) की अध्यक्ष विन्ध्या शर्मा ने बताया कि चूंकी विभिन्न सरकारी, सामाजिक , पारिवारिक संस्थाए इस दिशा में सक्रिय हैं परन्तु इस विशाल जनसंख्या वाले देश में हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँच पाना एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में समाज की विभिन्न इकाइयों का सामुहिक संगठित प्रयास जरूरी है। यही संगठित प्रयास इस त्रासदी के समय की भयावहता में सांत्वना व एकता का सूचक है और मानव धर्म का पर्याय है। सावी विभिन्न लोगों के सहयोग से सक्रियता पूर्वक अपना मानव धर्म निभा रही है।