Lok Sabha Elections / शिवसेना शिंदे गुट ने 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, शिरडी से सदाशिव लोखंडे को टिकट

शिवसेना शिंदे गुट ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें 8 उम्मीदवारों के नामाें का ऐलान किया गया है. सूची में 7 उम्मीदवार ऐसे हैं जो मौजूदा सांसद हैं. इन पर एक बार फिर भरोसा जताया गया है. लिस्ट में कोल्हापुर से संजय मंडलीक और शिरडी से सदाशिव लोखंडे को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा शिवसेना शिंदे गुट की ओर से जारी सूची में दक्षिण मध्य मुंबई से राहुल शेवाले, हिंगोली से हेमंत पाटिल, रामटेक

Vikrant Shekhawat : Mar 28, 2024, 08:48 PM
Lok Sabha Elections: शिवसेना शिंदे गुट ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें 8 उम्मीदवारों के नामाें का ऐलान किया गया है. सूची में 7 उम्मीदवार ऐसे हैं जो मौजूदा सांसद हैं. इन पर एक बार फिर भरोसा जताया गया है. लिस्ट में कोल्हापुर से संजय मंडलीक और शिरडी से सदाशिव लोखंडे को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा शिवसेना शिंदे गुट की ओर से जारी सूची में दक्षिण मध्य मुंबई से राहुल शेवाले, हिंगोली से हेमंत पाटिल, रामटेक से राजू पारवे, मावल से श्रीरंग बारने, बुलढाना से प्रतापराव जाधव, हथकनंगले से धैर्यशील माने को उम्मीदवार बनाया गया है.

कल्याण और मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं

शिवसेना शिंदे गुट की ओर से जारी की गई 8 उम्मीदवारों की सूची में कल्याण और मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है. इसमें कल्याण सीट ऐसी है, जिस पर मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे सांसद हैं. इसके अलावा लिस्ट में मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से भी किसी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है. इसी सीट से फिल्म स्टार गोविंदा को लड़ाने की बात हो रही है.

पहली सूची में नहीं है गोविंंदा का नाम

फिल्म स्टार गोविंदा ने आज ही शिवसेना शिंदे गुट की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. माना जा रहा है कि उन्हें मुंबई की नॉर्थ वेस्ट सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है, हालांकि शिंदे गुट की ओर से जारी की गई पहली सूची में उनका नाम नहीं है. माना जा रहा है कि शिंदे गुट की दूसरी सूची में उनका नाम हो सकता है. इससे पहले मुंबई नॉर्थ वेस्ट की इस सीट पर माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार और नाना पाटेकर को भी लड़ाने की बात हो चुकी है. हालांकि अक्षय कुमार और नाना पाटेकर इस सीट से चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं और माधुरी दीक्षित ने भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है.

8 उम्मीदवारों की लिस्ट

  1. दक्षिण मध्य मुंबई - राहुल शेवाले
  2. कोल्हापुर- संजय मांडलिक
  3. शिर्डी - सदाशिव लोखंडे
  4. बुलढाणा - प्रतापराव जाधव
  5. हिंगोली - हेमंत पाटील
  6. रामटेक - राजू पारवे
  7. हातकणंगले - धैर्यशील माने
  8. मावल - श्रीरंग आप्पा बारणे