
- भारत,
- 16-Nov-2019 03:37 PM IST
- (, अपडेटेड 16-Nov-2019 08:09 PM IST)
जयपुर. मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने 1264 नई ग्राम पंचायताें के गठन काे मंजूरी दे दी है। अब प्रदेश में 11152 ग्राम पंचायतें और 343 पंचायत समितियां हाे गई है। पिछले पांच माह से पंचायताें के पुनर्गठन की प्रक्रिया जारी थी। शुक्रवार देर रात नई ग्राम पंचायतों की नोटिफिकेशन जारी की गई थी। इनके गठन की अधिसूचना जल्द ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जारी करेगा। नई ग्राम पंचायतों की सूची इस प्रकार है:




































