Rajasthan Weather Update / प्रदेश के नौ जिलों का पारा 45 के पार, अगले पांच दिनों तक लू का कहर रहेगा जारी

राजस्थान में बारिश से राहत के बाद गर्मी ने फिर भीषण रूप ले लिया है। प्रदेश के नौ जिलों का पारा 45 डिग्री से ऊपर रहा। अभी गर्मी से लोगों को निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक 15 जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है।आगामी दिनों में प्रदेश के कई जिलों का पारा 46-47 डिग्री तक चढ़ सकता है। अगले चार दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

राजस्थान में बारिश से राहत के बाद गर्मी ने फिर भीषण रूप ले लिया है। प्रदेश के नौ जिलों का पारा 45 डिग्री से ऊपर रहा। अभी गर्मी से लोगों को निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक 15 जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है। 


आगामी दिनों में प्रदेश के कई जिलों का पारा 46-47 डिग्री तक चढ़ सकता है। अगले चार दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बांसवाड़ा, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, डूंगरपुर, चूरू, झुंझुनू, जालोर, कोटा, बूंदी और धौलपुर का तापमान 46 से 47 डिग्री रह सकता है।


कल यहां लू चलने का अलर्ट 

मंगलवार को बांसवाड़ा, धौलपुर, झुंझुनू, टोंक, डूंगरपुर ,करौली , सवाईमाधोपुर , बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागौर में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। 


पिछले 24 घंटों में प्रदेश के जिलों के तापमान की बात करें तो सबसे अधिक गर्म बांसवाड़ा रहा। बांसवाड़ा का तापमान 46.5 डिग्री रहा। वहीं उसके बाद सबसे अधिक गर्म बाड़मेर रहा। बाड़मेर का तापमान 46.3 डिग्री दर्ज किया गया है।